उबर के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा
अमेरिकी कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर के खिलाफ सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा और सरकारी नियमों का पालन नहीं करने का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इसमें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगन भाटिया को नामजद नहीं किया गया है। सिर्फ कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है। इससे
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अमेरिकी कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर के खिलाफ सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा और सरकारी नियमों का पालन नहीं करने का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इसमें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगन भाटिया को नामजद नहीं किया गया है। सिर्फ कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले सोमवार देर रात उत्तरी जिला पुलिस ने बुराड़ी थाने में कैब चालक शिवकुमार यादव के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कर लिया था। आरोपी ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का फर्जी लेटर हेड छपवा उसपर अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर अपना फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र बना लिया था। उस प्रमाणपत्र का उसने बुराड़ी स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में अपनी कैब का पंजीकरण कराने के लिए इस्तेमाल किया था।
कंपनी ने घटना को माना दुर्भाग्यपूर्ण