Move to Jagran APP

राज्यसभा में कुछ घंटों के भीतर ही मिली पांच विधेयकों को मंजूरी

जिन विधेयकों को राज्यसभा ने मंजूरी दी, उनमें वित्त विधेयक 2016, विनियोग विधेयक, दिवाला और दिवालियापन संहिता, राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय विधेयक और भारतीय न्यास संशोधन विधेयक शामिल हैं।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 12 May 2016 01:07 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, (पीटीआई) । राज्यसभा ने बुधवार को एक नई मिसाल कायम करते हुए रिकार्ड पांच विधेयकों को मंजूरी दे दी। हाल के दिनों में महत्वपूर्ण बिलों को अटकाने के लिए इसकी आलोचना की जा रही थी। लेकिन बुधवार को भोजनावकाश के बाद इसने कुछ घंटों के भीतर पांच विधेयकों को पारित कर दिया।

जिन विधेयकों को राज्यसभा ने मंजूरी दी, उनमें वित्त विधेयक 2016, विनियोग विधेयक, दिवाला और दिवालियापन संहिता, राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय विधेयक और भारतीय न्यास संशोधन विधेयक शामिल हैं।

इस बीच, लोकसभा का बुधवार को निर्धारित समय से दो दिन पहले अचानक सत्रावसान कर दिया गया। 25 अप्रैल से शुरू हुए इस सत्र को 13 मई तक चलना था। इस सत्र में 13 बैठकें हुई। समापन भाषण में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि हाल के दिनों में यह पहला सत्र था, जिसमें सदन को स्थगित नहीं करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने पूरे सदन को धन्यवाद दिया। राज्यसभा का गुरुवार को सत्रावसान किया जा सकता है।

पढ़ें- लोकसभा में 120 फीसद तो राज्यसभा में हुआ 84 फीसद काम