शादी की दावत में भोजन से 500 बीमार
उप्र के टप्पल में रविवार को शादी की दावत में भोजन से करीब 500 लोग बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि दावत में गाजर के हलवे में मिलावटी खोवा होने से लोगों की तबीयत बिगड़ी।
By Edited By: Updated: Mon, 03 Feb 2014 05:08 AM (IST)
अलीगढ़, जासं। उप्र के टप्पल में रविवार को शादी की दावत में भोजन से करीब 500 लोग बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि दावत में गाजर के हलवे में मिलावटी खोवा होने से लोगों की तबीयत बिगड़ी।
पढ़ें: मुरादाबाद नारी निकेतन भोजन विषाक्तता की जाच धीमी करीब 500 लोगों को खाना खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी व दस्त होने लगा। पेट दर्द से बेहाल लोग डॉक्टर के पास भागे। लड़की के पिता ने सपा नेता चमन चौधरी को घटना की सूचना दी। वे लखनऊ में थे और उन्होंने पार्टी प्रवक्ता व मंत्री राजेंद्र चौधरी को बताया। मंत्री ने डीएम को फोन किया तो सरकारी मशीनरी में हड़कंप मच गया। डीएम राजीव रौतेला के निर्देश पर सीएमओ डॉ. सीएस सागरवाल ने 10 एंबुलेंस मौके पर भेजी। देर शाम तक 95 मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया गया था। कई लोगों का निजी अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर