Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

केरल में ईस्टर के दिन 51 लोगों की घर वापसी

ईस्टर के मौके पर रविवार को केरल में कम-से-कम 51 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इनमें से ज्यादातर लोग ईसाई समुदाय के थे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर वापसी के लिए आयोजित कार्यक्रम में 25 पुरुषों और 26 महिलाओं ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2015 12:33 AM (IST)
Hero Image

कोट्टायम। ईस्टर के मौके पर रविवार को केरल में कम-से-कम 51 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इनमें से ज्यादातर लोग ईसाई समुदाय के थे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर वापसी के लिए आयोजित कार्यक्रम में 25 पुरुषों और 26 महिलाओं ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।

विहिप के जिला सचिव पीके गोपालकृष्णन ने दावा किया कि किसी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाला गया था। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ व्यवस्था की है। किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया है। ईस्टर के दिन घर वापसी कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छुट्टी का दिन होने के चलते यह हर किसी के लिए सुविधाजनक था।

गोपालकृष्णन ने कहा कि पिछले साल क्रिसमस से लेकर अब तक जिले में 153 लोगों ने घर वापसी की है। विहिप की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले ज्यादातर लोग ईसाई समुदाय के हैं।

पढ़ें: धर्मांतरण तक पहुंची मोबाइल से शुरू हुई मोहब्बत

'घरवापसी' से नाराज हैं कलराज मिश्र, कहा-सख्त कानून बनाया जाए