नए राज्यसभा सदस्यों में 55 करोड़पति, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
सबसे धनी नव निर्वाचित सांसदों में सबसे ज्यादा धन एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल के पास है। उनके पास 252 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
नई दिल्ली, आइएएनएस। राज्यसभा में हाल ही में निर्वाचित होकर आए 57 सांसदों में से 55 करोड़पति हैं जबकि 13 पर गंभीर अपराधों के मामले हैं। अपराधों में लिप्त नए सांसदों में तीन भाजपा और दो समाजवादी पार्टी के हैं। यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जारी की है।
सबसे धनी नव निर्वाचित सांसदों में सबसे ज्यादा धन एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल के पास है। उनके पास 252 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। जबकि कांग्रेस के कपिल सिब्बल के पास 212.53 करोड़ की संपत्तियां हैं। बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा के पास 193 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
पढ़ेंः 7वां वेतनमानः करें क्लिक, जानें- कितनी बढ़कर मिलेगी अापको सैलरी
एडीआर के अनुसार 57 में से 13 सांसदों पर आपराधिक मामले हैं। इनमें सर्वाधिक तीन भाजपा के हैं। कांग्रेस, बसपा, बीजद, राजद, द्रमुक आदि दलों के भी एक-एक सांसद हैं। सर्वाधिक चार आपराधिक मामलों वाले सांसद उत्तर प्रदेश के हैं। 57 निर्वाचित सांसदों में सिर्फ चार महिलाएं हैं।
पढ़ेंः वेतन आयोग से क्षुब्ध केंद्रीय कर्मियों ने दी 11 से हड़ताल की चेतावनी