हर सरकारी दफ्तर में चमकेगा 'भारत निर्माण'
संप्रग सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं की तस्वीर लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार बड़े स्तर पर सरकारी कैलेंडर का सहारा लेगी। बड़े आकार के इन आकर्षक कैलेंडरों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना [मनरेगा] से लेकर विशिष्ट पहचान पत्र तक की योजना का बखान किया जाएगा।
By Edited By: Updated: Fri, 02 Dec 2011 11:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। संप्रग सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं की तस्वीर लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार बड़े स्तर पर सरकारी कैलेंडर का सहारा लेगी। बड़े आकार के इन आकर्षक कैलेंडरों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना [मनरेगा] से लेकर विशिष्ट पहचान पत्र तक की योजना का बखान किया जाएगा। नए साल की शुरुआत से ये देश भर के सरकारी दफ्तरों, सरकारी कंपनियों और स्वायत्त निकायों की दीवारों पर दिखाई देंगे।
हर साल जारी होने वाले इस कैलेंडर पर इस बार केंद्र सरकार का खास ध्यान है। इस बार न सिर्फ इसके विमोचन के लिए एक विशाल आयोजन किया गया है, बल्कि नौ राज्यों के हर कोने में इसे पहुंचाने के लिए विशेष रथ भी चलाए जाएंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने शुक्रवार को यह कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए जो कार्यक्रम चलाए हैं, उनके बारे में लोगों को सूचित करने के लिए यह कैलेंडर अहम भूमिका निभाएगा। कैलेंडर को जारी करने के आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, संसदीय कार्य मंत्री पीके बंसल, महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ, सहित लगभग एक दर्जन मंत्री मौजूद थे। जिन नौ राज्यों में यह कैलेंडर पहुंचाने के लिए विशेष सुसज्जित गाड़ियां चलाई जाएंगी, उनमें चुनाव वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और गोवा शामिल हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर