क्या विधायक को थी हत्या की जानकारी..?
विधायक धु्रवनारायण सिंह को हत्या की जानकारी थी या नहीं? उनका कोहेफिजा वाले जाहिदा के घर पर क्या आना-जाना था? शेहला से जाहिदा नफरत क्यों करती थी? ऐसे कई सवाल हैं, जिनसे एक बार फिर सबा फारूकी को दो-चार होना पड़ा है। कुछ ऐसे सवाल थे, जिनका जवाब देते समय सबा असहज थी।
By Edited By: Updated: Tue, 13 Mar 2012 12:16 AM (IST)
भोपाल, जागरण संवाददाता। विधायक धु्रवनारायण सिंह को हत्या की जानकारी थी या नहीं? उनका कोहेफिजा वाले जाहिदा के घर पर क्या आना-जाना था? शेहला से जाहिदा नफरत क्यों करती थी? ऐसे कई सवाल हैं, जिनसे एक बार फिर सबा फारूकी को दो-चार होना पड़ा है। कुछ ऐसे सवाल थे, जिनका जवाब देते समय सबा असहज थी।
सबा फारूकी से ऐसे सवाल पोलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछे गए थे। पोलीग्राफ टेस्ट सीबीआई दफ्तर में हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज की दोस्त सबा से करीब चार घटे तक पूछताछ की गई। उससे ज्यादातर सवाल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक धु्रवनारायण सिंह और जाहिदा के रिश्तों को लेकर किए थे। सीबीआई यह मानती है कि सबा को जाहिदा के लगभग सभी कार्यो और उसके संपर्को की जानकारी है। इसी मंशा से सबसे पहले सबा का पोलीग्राफ टेस्ट कराया गया है। उससे जानकारी सामने आने के बाद जाहिदा का टेस्ट होगा। उसके बाद बारी भाजपा विधायक की आएगी और फिर शाकिब डेंजर का भी टेस्ट होगा। सूत्र बताते हैं कि सबा की सच्चाई परखने के लिए सीबीआई ने शेहला हत्याकाड से जुड़े तथ्यों के अलावा कई सवाल किए हैं। शुरुआत में उसके खाने-पीने से लेकर उसके शौक तक की जानकारी ली थी। घटनाक्रम को लेकर भी उससे कई सवाल किए गए हैं। जाहिदा से उसकी जान-पहचान कब से थी, जाहिदा और भाजपा विधायक के संबंध कब से हैं, विधायक का कोहेफिजा वाले घर पर आना-जाना था या नहीं, धु्रव को शेहला की हत्या की जानकारी थी या नहीं, शूटरों को देने के लिए धन का इंतजाम किसने किया, जाहिदा ने विधायक की जो सीडी बनाई है, वह कहा बनाई गई है, डेंजर को शूटरों का इंतजाम करने के लिए किसने बोला था, शेहला से जाहिदा की नफरत की वजह क्या है? ऐसे कई सवाल हैं, जो सबा से टेस्ट के दौरान पूछे गए हैं। इनमें से अधिकाश सवालों का जवाब सबा ने नहीं में दिया है। पहले भी पूछताछ में उसने यह जताने की कोशिश की थी, वह उनके रिश्तों के बारे में नहीं जानती है। सीबीआई मानती है कि सबा को जानकारी है। सूत्र बताते हैं कि इसी वजह से संबंधों को लेकर कई जानकारी देने में सबा असहज नजर आ रही थी। इसको लेकर सीबीआई का शक एक बार फिर गहरा गया है, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय जाहिदा और विधायक का पोलीग्राफ टेस्ट होने के बाद लिया जाएगा।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर