Move to Jagran APP

जाहिदा को बंगले में कभी नहीं देखा

विधायक ध्रुव नारायण सिंह के प्रतिनिधि अरुण पाडे ने कहा कि जाहिदा परवेज से मुलाकात सड़क पर होती थी। मैंने जाहिदा को विधायक के बंगले पर कभी नहीं देखा। अरुण ने सुपारी की राशि शूटरों को मुहैया कराने से भी इनकार किया है।

By Edited By: Updated: Tue, 13 Mar 2012 12:16 AM (IST)

भोपाल, जागरण संवाददाता। विधायक ध्रुव नारायण सिंह के प्रतिनिधि अरुण पाडे ने कहा कि जाहिदा परवेज से मुलाकात सड़क पर होती थी। मैंने जाहिदा को विधायक के बंगले पर कभी नहीं देखा। अरुण ने सुपारी की राशि शूटरों को मुहैया कराने से भी इनकार किया है।

सीबीआई ने अरुण पाडे को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद अरुण ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हमसे विधायक ध्रुव और जाहिदा परवेज के बारे में पूछा गया था। मैंने बताया कि मैं दोनों लोगों को जानता हूं, लेकिन व्यक्तिगत रिश्तों के बारे में नहीं जानता हूं। अरुण ने कहा कि हमारी जाहिदा से मुलाकात होती रहती थी, लेकिन मैं उनके दफ्तर कभी नहीं गया। जाहिदा को मैंने कभी विधायक के 45 बंगला स्थित निवास पर भी नहीं देखा है। मैं सुबह दस बजे से एक बजे तक विधायक के बंगले पर ही रहता था लेकिन जाहिदा को कभी आते नहीं देखा। जाहिदा से मेरी मुलाकात ज्यादातर कार्यक्रमों को लेकर होती थी। हम उन्हें पास मुहैया कराने जाते थे। फोन पर बता देती थी कि कहा हैं, मैं जाकर दे देता था। कई बार सड़क पर उनसे मुलाकात हो जाती थी। अरुण ने कहा कि जावरा में एक काम कराने को लेकर जाहिदा से पहली बार बात की थी। अरुण ने माना कि उनसे ज्यादातर सवाल विधायक के व्यक्तिगत रिश्तों और संपर्को को लेकर किए गए थे। सुबह पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने अरुण को शाम को फिर दफ्तर बुलाया। उससे शेहला मसूद की हत्या की सुपारी की राशि को लेकर भी पूछताछ की गई। सीबीआई को शक है कि अरुण ठेकेदार है और यह राशि वे भी उपलब्ध करा सकते हैं। सीबीआई का कहना है कि इस तरह की राशि इसी अंदाज में दिलाई जाती है। इस कारण सीबीआई का शक गहरा रहा है।

हो सकता है पोलीग्राफ टेस्ट

सीबीआई सूत्र बताते हैं कि विधायक प्रतिनिधि अरुण पाडे का भी पोलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है। इसके लिए अरुण अपनी सहमति दे चुके हैं। बताते हैं कि तीन महीने पहले भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए अरुण को बुलाया था। तब अरुण ने लिखित में दिया था कि सीबीआई चाहे तो उनका टेस्ट करा सकती है।

इरफान ने देखा जाहिदा और शेहला का घर

कानपुर से भोपाल लाए गए शूटर इरफान को लेकर लेकर सीबीआई शेहला और जाहिदा के घर गई थी। इरफान ने बारी-बारी से यह जानकारी दी कि वह कब आया और कहा ठहराया गया था। पहले उसे शेहला के घर ले जाया गया फिर जाहिदा के उस घर पर, जहा आरोपियों को ठहराया गया था। आरोपी जाहिदा के कोहेफिजा स्थित मकान पर रुके थे। उसके बाद हुई पूछताछ में उसने माना कि शानू ओलंगा के साथ रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर