Move to Jagran APP

ईरानी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस

इजरायली दूतावास की कार विस्फोट मामले में ईरानी नागरिक सैयद अली मेहंदी अनसदर, मुहम्मद रजा अबुल कासमी तथा हौसंग अफसार ईरानी की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। तीनों को पकड़ने के लिए उनके पासपोर्ट आदि का ब्यौरा देते हुए दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है।

By Edited By: Updated: Fri, 16 Mar 2012 07:16 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। इजरायली दूतावास की कार विस्फोट मामले में ईरानी नागरिक सैयद अली मेहंदी अनसदर, मुहम्मद रजा अबुल कासमी तथा हौसंग अफसार ईरानी की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। तीनों को पकड़ने के लिए उनके पासपोर्ट आदि का ब्यौरा देते हुए दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है।

जांच में सामने आया है कि हमले की साजिश जनवरी, 2011 की शुरुआत में ही रच ली गई थी। इसके लिए दो ईरानी नागरिकों ने भारत की यात्रा करके यहां इजरायली दूतावास और उसकी गाड़ियों की रेकी भी की।

अधिकारियों के अनुसार, कार विस्फोट मामले में गिरफ्तार पत्रकार मुहम्मद अहमद काजमी [50] की सैयद अली मेहंदी अनसदर तथा मुहम्मद रजा अबुल कासमी से काफी घनिष्ठता थी। दोनों ने भारत आकर इजरायली दूतावास की रेकी की तथा काजमी के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की। हमले की योजना को अंजाम देकर दोनों तेहरान चले गए थे।

जांच में पता चला है कि गत वर्ष काजिमी ने भी दो बार तेहरान की यात्रा की थी, जहां उसने कथित तौर पर हमले की साजिश संबंधी बैठकों में हिस्सा लिया। हौसंग अफसार ईरानी पर बीती 13 फरवरी को इजरायली दूतावास राजनयिक टाल यहोशुआ की इनोवा कार में मैग्नेटिक बम चिपकाने का आरोप है। घटना में महिला राजनयिक समेत चार लोग घायल हो गए थे, जबकि तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर