Move to Jagran APP

सीबीआइ से कराएं मनरेगा घोटाले की जांच

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट कर तीन जिलों बलरामपुर, सोनभद्र व गोण्डा में मनरेगा घोटालों की सीबीआइ जाच कराने की माग की। प्रदेश के विकास में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

By Edited By: Updated: Sun, 01 Apr 2012 03:34 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ, जागरण ब्यूरो। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट कर तीन जिलों बलरामपुर, सोनभद्र व गोण्डा में मनरेगा घोटालों की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। प्रदेश के विकास में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री से करीब एक घंटा वार्ता करने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता में मुलाकात को सार्थक बताते हुए केंद्र राज्य संबंधों में सकारात्मक और विकासवादी दृष्टिकोण बने रहने की पैरोकारी की। मुलाकात के नतीजों से आशावान नजर आ रहे केंद्रीय मंत्री पूर्ववर्ती बसपा सरकार की कार्यप्रणाली पर हैरानी और नाराजगी जताने से भी नहीं चूके। बताया कि बसपा सरकार के कार्यकाल में कई बार पत्र लिखकर लगभग आधे दर्जन जिलों में मनरेगा घोटालों की सीबीआइ जांच का आग्रह किया था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री चुप्पी साधे रही।

उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यावरण के प्रति जागरूक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहतर काम करेंगे और विकास के लिए राजनीतिक मसलों से ऊपर उठकर केंद्र व राज्य में तालमेल बनाने को संवाद कायम रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने मनरेगा में गड़बड़ी रोकने को सीजीए व सोशल आडिट कराने की जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वच्छता अभियान जैसी कई योजनाओं के बारे में बताया। बताया कि उपभोग प्रमाणपत्र व आडिट रिपोर्ट मिले बिना केंद्र सरकार अगली किश्तों को जारी नहीं करेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर