Move to Jagran APP

अतिक्रमण के खिलाफ धरने पर बैठे कश्मीरी पंडित

कश्मीरी पंडित संगठनों के सदस्यों ने कश्मीर घाटी में वैताल भैरव मंदिर समेत सभी मंदिरों की जमीनों के कथित अतिक्रमण की उच्च स्तरीय जाच की माग करते हुए प्रदर्शन किया।

By Edited By: Updated: Tue, 03 Apr 2012 10:57 AM (IST)
Hero Image

जम्मू। कश्मीरी पंडित संगठनों के सदस्यों ने कश्मीर घाटी में वैताल भैरव मंदिर समेत सभी मंदिरों की जमीनों के कथित अतिक्रमण की उच्च स्तरीय जाच की माग करते हुए प्रदर्शन किया।

कश्मीरी पंडित संगठनों के प्रतिनिधि ने प्रेस क्लब के सामने धरने पर बैठे और उन्होंने नारेबाजी की। रैनवारी जम्मू चैप्टर के सदस्य महाराज कृसेन जलाली ने कहा कि हम कश्मीर घाटी में कुछ शरारती तत्वों द्वारा जमीन की बिक्री की उच्च स्तरीय जाच की माग करते हैं। दोषियों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

ऑल पार्टी माइग्रेंट कोर्डिनेशन कमिटी और पुनुन कश्मीर समेत संगठनों ने एक प्रस्ताव पारित कर प्रशासन रैनवारी [श्रीनगर] के मोयार में श्री वैताल भैरव मंदिर की जमीन और मंदिर परिसर बहाली की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि श्रीनगर में धर्मार्थ न्यास ने अवैध रूप से वैताल भैरव मंदिर की जमीन बेच दी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर