संघ व ईसाई कार्यकर्ताओं में बवाल, पादरी घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़री स्थित एक स्कूल परिसर में ईसाइयों तीन दिवसीय छुटकारा उत्सव के दूसरे दिन शनिवार सुबह प्रार्थना के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं व आयोजकों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पादरी व उसकी पत्नी घायल हो गई। आरएसएस के भी दो कार्यकर्ता घायल हैं। तनाव को देखते पुलिस तैनात है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
By Edited By: Updated: Sat, 07 Apr 2012 11:17 PM (IST)
महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़री स्थित एक स्कूल परिसर में ईसाइयों तीन दिवसीय छुटकारा उत्सव के दूसरे दिन शनिवार सुबह प्रार्थना के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं व आयोजकों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पादरी व उसकी पत्नी घायल हो गई। आरएसएस के भी दो कार्यकर्ता घायल हैं। तनाव को देखते पुलिस तैनात है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के साथ आठ से दस कार्यकर्ता कार्यक्रम के बारे में जानकारी ले रहे थे। इसी दरम्यान बढ़ी बातचीत ने उग्र रूप लेने पर आक्रोशित लोगों ने चैम्बर में तोड़फोड़ की। इसमें कम्प्यूटर, कुर्सी, मेज व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये और अफरा तफरी मच गई। बीच बचाव कर रहे पादरी रामचंदर व उसकी पत्नी श्रीमती बिमला का सिर फट गया। जबकि स्वयं सेवकों में राजेश मद्धेशिया व विमलेश गुप्त घायल हो गए। पुलिस मौके से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक लालजी भाई को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। जानकारी होने पर भाजपा व अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने कोतवाली को घेर लिया। इसके बाद जिला प्रचारक को छोड़ दिया गया। जिला प्रचारक ने आरोप लगाया कि छुटकारा उत्सव में गरीबों को लालच देकर क्रिश्चियन धर्म में परिवर्तित किया जा रहा था। इसकी जानकारी लेने के लिए हम लोग वहां गए थे। उसी समय उक्त लोगों ने हमला बोल दिया। जबकि स्कूल प्रधानाचार्या अखो पारो का कहना है कि नाश्ते के समय स्कूल में उक्त लोगों ने धावा बोला। मारपीट करने वालों ने नाश्ते के सभी प्लेट पलट दिये। लैब में रखा कम्प्यूटर, कुर्सी, मेज व खिड़की में लगा शीशा तोड़ डाला। प्रधानाचार्या ने कोतवाली में तहरीर देकर राजेश मद्धेशिया, विमलेश, ओमप्रकाश पटेल और लालजी के विरुद्ध धारा 147,323,504,506,427 तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है, जबकि दूसरी तरफ से राजेश मद्धेशिया ने रामचन्दर व उसकी पत्नी बिमला, स्कूल की प्रधानाचार्या आखो पारो, अम्बिका प्रसाद भारती के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण ने कहा कि धर्मातरण जैसी कोई बात नहीं है। सब कुछ सामान्य है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर