डीयू के पूर्व कुलपति धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को दीपक पेंटल को धोखाधड़ी, साहित्यिक चोरी के मामले में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने उनके मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर शोध करने वाले छात्र केवीएस प्रसाद को भी वारंट जारी किया है जो अभी अमेरिका में हैं।
By Murari sharanEdited By: Updated: Tue, 25 Nov 2014 05:52 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को दीपक पेंटल को धोखाधड़ी, साहित्यिक चोरी के मामले में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने उनके मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर शोध करने वाले छात्र केवीएस प्रसाद को भी वारंट जारी किया है जो अभी अमेरिका में हैं।
पेंटल को लेखन में चोरी के लिए हिरासत में लिया गया है। स्थानीय कोर्ट ने प्रोफेसर पी पार्थसारथी की अपील पर पेंटर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पार्थसारथी ने अपनी शिकायत में पेंटर और उनके एक छात्र पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने एक अन्य शोधार्थी के तैयार पेपरों के लेख की चोरी की है। उल्लेखनीय है कि पेंटल 2005-2010 तक दिल्ली यूनीवर्सिटी के कुलपति रहे हैं।