भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के पास उड़ता दिखा संदिग्ध ड्रोन
भाभा नाभिकीय अनुसंधान केंद्र के पास एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया है। अनुसंधान केंद्र की सुरक्षा में सेंध के शक के आधार पर जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इसमें किसी रियल स्टेट वेबसाइट के कर्मचारियों का हाथ है।
By anand rajEdited By: Updated: Tue, 07 Jul 2015 12:05 PM (IST)
मुंबई। भाभा नाभिकीय अनुसंधान केंद्र के पास एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया है। अनुसंधान केंद्र की सुरक्षा में सेंध के शक के आधार पर जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इसमें किसी रियल स्टेट वेबसाइट के कर्मचारियों का हाथ है।
सोमवार को एक कॉलेज के प्रोफेसर ने आसमान में एक ड्रोन को उड़ते देखा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने मोबाइल फोन से उसकी वीडियो बनाई। उन्होंने उस वीडियो को पास के ही पुलिस स्टेशन में ले जाकर दिखाई। जांच पड़ताल से पता चला कि कुछ लोग एक कार से इस ड्रोन को नियंत्रित कर रहे हैं।ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर की फोटो ले रहे ड्रोन कैमरे को किया सीज फिलहाल मामले में पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बिना पुलिस की अनुमति के आसमान में ड्रोन या फिर ऐसी कोई चीज उड़ाना गैरकानूनी है।
गौरतलब है कि भाभा नाभिकीय अनुसंधान केंद्र में कई आधुनिक प्रयोगशालाएं हैं। ये केंद्र हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। मई के महीने में भी एक पायलट ने सूचना दी थी कि इंटरनेशनल रनवे के ऊपर कोई चीज हवा में उड़ रही है। हालांकि बाद में जांच से पता चला कि वो एक बैलून था जिसे किसी डायमंड कंपनी की मार्केटिंग टीम ने उड़ाया था।ये भी पढ़ेंः बगैर अनुमति के उड़ा रहे थे ड्रोन, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया जब्त