ये हैं रेल बजट की कुछ खास बातें..
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश कर दिया। रेल बजट पेश करते हुए सदानंद गौड़ा ने देश की पहली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव रखा जो अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी। बजट में बुलेट एवं सेमी बुलेट ट्रेनों के साथ ही अनेक प्रस्ताव पेश किए गए। आइए, हम आपको बताते हैं इस रेल बजट की कुछ और खास बातें..
By Edited By: Updated: Tue, 08 Jul 2014 07:44 PM (IST)
नई दिल्ली। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश कर दिया। रेल बजट पेश करते हुए सदानंद गौड़ा ने देश की पहली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव रखा जो अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी। बजट में बुलेट एवं सेमी बुलेट ट्रेनों के साथ ही अनेक प्रस्ताव पेश किए गए। आइए, हम आपको बताते हैं इस रेल बजट की कुछ और खास बातें..
1- नौ रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी। 2- रेलवे किराए में कोई वृद्धि नहीं। 3- 6 एसी, 27 एक्सप्रेस, 8 पैसेंजर ट्रेनें, 2 एमईएमयू और 5 डीईएमयू ट्रेनें चलेंगी।
4-10 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। 5- रेलवे में आरपीएफ के 17 हजार जवानों की भर्ती होगी। साथ ही 4 हजार अतिरिक्त महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती होगी।
6-चुनिंदा स्टेशनों पर आरओ ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम लगेंगे। 7-साफ-सफाई के लिए बजट में 40 फीसदी ज्यादा वृद्धि की गई है। ट्रेनों में जैविक टॉयलेट बनाए जाएंगे। 8-रेलवे को 5 साल में पेपरलेस बनाने की कोशिश होगी। 9-डाकघरों और मोबाइल के जरिए भी टिकट मिलेंगे। 10- ट्रेन में रेडी टू ईट फूड की व्यवस्था की जाएगी। 11- बड़े स्टेशनों पर एस्केलेटर की व्यवस्था होगी। 12- बुजुर्गो के लिए स्टेशन पर बैट्री वाली कार चलाई जाएगी। 13- रेलवे स्टेशनों पर फूड कोर्ट खोले जाएंगे और ट्रेन के अंदर स्थानीय भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। 14- धार्मिक यात्राओं के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। 15- इंटरनेट के जरिये प्लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट मिलेंगे। 16- ई-टिकटिंग की व्यवस्था बेहतर की जाएगी। प्रति मिनट 7200 टिकट देने की कोशिश की जाएगी। 17- ए-वन कैटेगरी के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। 18. यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेकअप कॉल प्रणाली विकसित की जाएगी। 19. एक बुलेट ट्रेन चलाने के लिए लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। 20. माल-यातायात में 4.9 फीसद की वृद्धि की आशा। पढ़ें: कौन-कौन सी नई ट्रेनें खुलेंगी पढ़ें : गौड़ा ने रेल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की