Move to Jagran APP

आप ने महसूस की घटते समर्थन की गर्मी

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पिछले कुछ दिनों में अपनी छवि में आई भारी गिरावट को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भी महसूस करने लगे हैं। इसे लेकर उनकी झुंझलाहट सामने आ ही रही है। साथ ही पार्टी हर स्तर पर इससे निपटने में भी जुट गई है। पार्टी ने मीडिया के जरिये हो रहे नुकसान का मुकाबला जनसंपर्क अभियान के जरिए करने की रणनीति बनाई ह

By Edited By: Updated: Fri, 24 Jan 2014 08:02 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पिछले कुछ दिनों में अपनी छवि में आई भारी गिरावट को आम आदमी पार्टी के नेता भी महसूस करने लगे हैं। इसे लेकर उनकी झुंझलाहट सामने आ ही रही है। साथ ही पार्टी हर स्तर पर इससे निपटने में भी जुट गई है। पार्टी ने मीडिया के जरिये हो रहे नुकसान का मुकाबला जनसंपर्क अभियान के जरिए करने की रणनीति बनाई है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को नए सिरे से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

पढ़ें: लोकसभा चुनाव में सब को चाहिए आप का टिकट

आप के नेता सीधे तौर पर तो नहीं मान रहे कि पिछले कुछ दिन की घटनाओं ने उनकी छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है, लेकिन यह जरूर कहते हैं कि पार्टी को अपनी बात लोगों के बीच ज्यादा मजबूती से रखने की जरूरत है। पार्टी को ऑनलाइन मिलने वाले चंदे में भी लगातार भारी गिरावट आई है। इस बारे में पार्टी के सोशल मीडिया और आइटी प्रमुख अंकित लाल कहते हैं कि यह रफ्तार उन दिनों बढ़ती है, जब ऑनलाइन माध्यमों में पार्टी इसके लिए अभियान चलाती है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी का पूरा ध्यान दिल्ली पुलिस संबंधी गतिविधियों पर था। एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि पार्टी नए सिरे से वालिंटियर एंगेजमेंट और मैनेजमेंट की रणनीति तैयार कर रही है। उद्देश्य है कि मीडिया के जरिये हुए नुकसान की भरपाई लोगों से सीधे संपर्क कर की जा सके। वह कहते हैं कि हमारे बारे में दुष्प्रचार तो लगातार होते रहते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक फर्जी स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर विरोधी लगातार हमारी आलोचना कर रहे थे। यहां तक कि मीडिया भी उसी बहाव में आ गया था। हालांकि, चुनाव में लोगों ने उन्हें भी हकीकत का अहसास करा दिया। यह कार्यकर्ताओं के सीधे संपर्क की वजह से ही हुआ था। इस बार भी पार्टी ने दुष्प्रचार को दूर करने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर