सत्यमेव जयते के लिए आमिर हुए सम्मानित
नई दिल्ली। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपने शो सत्यमेव जयते के माध्यम से जागरुकता फैलाने के लिए अभिनेता आमिर खान और स्टार टीवी के सीईओ उदय शंकर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वाल्मीकि दिवस के मौके पर यहां पर एक समारोह में दोनों को सम्मानित किया। आमिर ने कहा, मैं आज
By Edited By: Updated: Thu, 18 Oct 2012 10:19 PM (IST)
नई दिल्ली। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपने शो सत्यमेव जयते के माध्यम से जागरुकता फैलाने के लिए अभिनेता आमिर खान और स्टार टीवी के सीईओ उदय शंकर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वाल्मीकि दिवस के मौके पर यहां पर एक समारोह में दोनों को सम्मानित किया।
आमिर ने कहा, मैं आज खुद को बहुत खास महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि मेरी टीम के लिए भी है जिसने शो के लिए कड़ी मेहनत की। छोटे पर्दे पर पर्दापण करते हुए 47 वर्षीय आमिर ने अपने पहले टीवी शो के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा और अंतरजातीय विवाह जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लोगों के सामने रखा था। टीवी चैनल स्टार प्लस पर 13 एपिसोड में दिखाए गए इस कार्यक्रम को काफी सराहा गया था। शो में आमिर ने देश में हाथ से मैला उठाने वाले करीब तीन लाख लोगों की समस्याओं को बेहद संजीदगी से उठाया था। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि आजादी के 65 साल बाद भी सामाजिक भेदभाव जारी है। शंकर ने कहा कि टीवी को हमेशा से मनोरंजन का जरिया माना जाता है, लेकिन यह जागरुकता फैलाने में भी मदद कर सकता है। इस मौके पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, केंद्रीय शहरी गरीबी उन्मूलन और संस्कृति मंत्री कुमारी सैलजा और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थीं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर