Move to Jagran APP

जागरण कार्यालय पहुंचे आमिर, कहा-व्यापक हों सरोकार

अखबार एक मुश्किल चुनौती है। खबरों की दुनिया में घुसकर अगले दिन का ऐसा अखबार बनाना जिसमें सारी महत्वपूर्ण खबरें हों, आसान नहीं। देश-दुनिया की नब्ज पर हाथ होता है पत्रकार का।

By Edited By: Updated: Sat, 01 Mar 2014 08:42 AM (IST)

कनपुर। अखबार एक मुश्किल चुनौती है। खबरों की दुनिया में घुसकर अगले दिन का ऐसा अखबार बनाना जिसमें सारी महत्वपूर्ण खबरें हों, आसान नहीं। देश-दुनिया की नब्ज पर हाथ होता है पत्रकार का। दैनिक जागरण के कानपुर कार्यालय आकर एक दिन का अखबार निकालते हुए मेरी सोच है कि जरूरी खबरों के साथ कुछ ऐसी खबरें भी चुनूं जो आम इंसान की जिंदगी पर असर डालती हैं।

आजकल के जब-तब होने वाले बंद से मुझे लगता है कि वे ऐसे होने चाहिए जिन्हें सारे लोगों का स्वाभाविक समर्थन हो, न कि लोगों को डरा धमकाकर बंद कराया जाए। महात्मा गांधी के बंद और सत्याग्रह ऐसे ही थे जिनमें देशवासी अपनी इच्छा से शामिल हुए। इसीलिए उनके सविनय अवज्ञा आंदोलन ने दुनिया को प्रभावित किया।

यह चुनाव का मौसम है और इस समय हम सबको कोशिश करनी चाहिए कि लोग मतदान स्थल तक जरूर पहुंचें। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। दूसरी तरफ मतदाता को भी समझना चाहिए कि वह देश के सर्वोच्च सदन में बैठने वाले सांसद को चुन रहा है। वह सांसद जो सड़क और सामान्य नागरिक सुविधाओं से उठकर देश के लिए कानून बनाएगा, जनहित की नीतियां तय करेगा। संसद का यही काम है।

एक और बात..। अखबारों में कई बार ऐसी खबरें बहुत छोटे में छप जाती हैं जिनका महत्व और सामाजिक सरोकार अधिक होता है। ऐसी खबरें भले ही थोड़ी नीरस लगें, पाठकों को ठीक से समझाते हुए उन्हें छापा जाना चाहिए। साथ ही अखबारों को जनहित के सवालों पर लगातार लिखते रहना चाहिए। कानपुर से बनी एक खबर ऐसी ही है जो आम आदमी को प्रभावित करती है। सूचना कानून का मकसद साधारण व्यक्ति तक दस रुपये में वे जानकारियां पहुंचाना है जो अब तक उससे छिपाई जाती रही हैं। लेकिन, इस सूचना के बदले कोई सरकारी विभाग करीब तीन लाख रुपये फीस मांगे तो यह उस कानून की भावना के खिलाफ हुआ। आम आदमी के साथ सरकारी विश्वासघात की यह खबर पाठकों तक प्रमुखता से पहुंचाई जानी चाहिए।

यही है सत्यमेव जयते..

- आमिर खान

अतिथि संपादक के रूप में दैनिक जागरण के कानपुर कार्यालय पहुंचे आमिर

इससे पहले एक मार्च को प्रकाशित होने वाले 'दैनिक जागरण' के अतिथि संपादक की जिम्मेदारी निभाने के लिए अभिनेता आमिर खान शुक्रवार को 'दैनिक जागरण' के कानपुर कार्यालय पहुंचे। वह यहां संपादकीय विभाग के साथ मिलकर अखबार निकाल रहे हैं।

तस्वीरों में देखें: 'माउंटेन मैन' को आमिर का सलाम

'दैनिक जागरण' के गौरवशाली इतिहास से परिचित होने के बाद वह संपादकीय विभाग के कुछ वरिष्ठ सहयोगियों के साथ खबरों के चयन की प्रक्रिया से रू-ब-रू हुए। सिनेजगत के नंबर एक प्रयोगधर्मी अभिनेता के लिए दुनिया के नंबर एक अखबार को निकालने का अनुभव उनके मन में कुछ नए प्रयोगों को जन्म दे सकता है।

आमिर द्वारा सामाजिक समस्याओं पर बनाए गए शो सत्यमेव जयते-2 का प्रसारण दो मार्च से दिन में 11 बजे स्टार प्लस और दूरदर्शन पर एक साथ लगातार पांच रविवार तक चलेगा।

पढ़ें: महिला जवानों को कमांडो ट्रेनिंग देगा बीएसएफ

पढ़ें: मीडिया खुद ही विकसित करे सुधारात्मक तंत्र : राष्ट्रपति