Move to Jagran APP

रिटायरमेंट उम्र पर मोदी ने बोला झूठ: अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खुद पर किए गए हमलों पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करने में कोई देरी नहीं लगाई। जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निजी हमले करने के बजाय मुद्दों की बात करें। उन्होंने रिटायरमेंट उम्र दो साल घटाने के हरियाणा

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 11 Jan 2015 08:10 AM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खुद पर किए गए हमलों पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करने में कोई देरी नहीं लगाई। जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निजी हमले करने के बजाय मुद्दों की बात करें। उन्होंने रिटायरमेंट उम्र दो साल घटाने के हरियाणा की भाजपा सरकार के ताजा फैसले की प्रति दिखाते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि इस मामले पर झूठ कौन बोल रहा है।

शनिवार को केजरीवाल ने कहा, 'गांधीजी ने भी कहा था कि वे अराजक हैं.. चलिए मैं अराजक हूं। भ्रष्ट हूं। मगर आप मुद्दों की बात कीजिए। दिल्ली में बिजली सस्ती कैसे होगी?' इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था, 'बताइए कि क्या कोई खुद को अनार्किस्ट बताता है? अगर अनार्किस्ट हो तो जंगल में नक्सलवादियों के पास जाओ। शहर में सभ्य लोग रहते हैं।'

इसी तरह प्रधानमंत्री ने केजरीवाल का नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि कुछ लोग सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र घटाने को ले कर झूठ फैला रहे हैं। जवाब में केजरीवाल ने हरियाणा की नई भाजपा सरकार के उस आदेश की कॉपी पेश की जिसमें सरकारी कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र दो साल घटाई गई है।

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री 2022 में दिल्ली के सभी झुग्गीवालों के लिए पक्के मकान बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन इनकी सरकार रोज दिल्ली में झुग्गियां तोड़ रही है। आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, 'भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, इतने दिनों में उनको पूरा करना तो दूर, अब उनके बारे में बात भी करनी बंद कर दी है। मगर उनके पास हमारे 49 दिन के शासन की आलोचना करने को कुछ नहीं था। हमने इतने ही दिन में दिल्ली से रिश्वतखोरी को खत्म कर दिखाया था।'

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से वादा किया था कि बिजली की कीमत 30 फीसद सस्ती करेंगे। मगर उल्टा दो बार इन्होंने कीमतें बढ़ा दी हैं। इसी तरह भाजपा ने हमेशा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया लेकिन अब इसकी चर्चा भी नहीं कर रहे।

पढ़ेंः दिल्ली के चुनावी रण में उतरे मोदी, 'आप' पर साधा निशाना

पढ़ेंः विधूड़ी ने आप के आरोपों को किया खारिज