‘शगुन’ से एक करोड़ जुटाएगी आम आदमी पार्टी
आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को ‘आप का शगुन’ के नाम से पार्टी के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू किया। अभियान के माध्यम से पार्टी ने एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Sat, 13 Dec 2014 09:59 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को ‘आप का शगुन’ के नाम से पार्टी के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू किया। अभियान के माध्यम से पार्टी ने एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
शुक्रवार को पार्टी के नार्थ एवेन्यू कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व ट्रेडर्स विंग के पदाधिकारियों ने अभियान शुरू किया। सिसोदिया ने कहा कि अभियान को शुरू करने का विचार इसलिए आया क्योंकि अधिकतर लोग पार्टी के लिए 101, 251, 501 और 1100 रुपये का चंदा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में इन अंकों में पैसे किसी अच्छे कार्य के लिए शगुन के रूप में दिए जाते हैं। सिसोदिया ने कहा कि जनता के स्नेह को देखते हुए ही अभियान को शुरू करने की प्रेरणा मिली। सिसोदिया ने कहा कि अभियान का एक उद्देश्य लोगों को पार्टी से जोड़ना भी है। अभियान के माध्यम से छोटे-बड़े कारोबारियों को भी पार्टी से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में पार्टी की ट्रेडर्स विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने कहा कि अभियान को दिल्ली की हर विधानसभा में शुरू किया जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी के लिए राशि जुटाने का प्रमुख माध्यम बनेगा।
अभियान में विंग के पांच सौ से भी अधिक स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस दौरान विंग के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल और उपाध्यक्ष कमल बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अभियान की घोषणा 12 नवंबर को कनाट प्लेस के क्यूबा रेस्टोरेंट में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के व्यापारियों के साथ लंच कार्यक्रम में की गई थी।पढ़ें - अब सत्ता में लौटे तो ऐसे छोड़कर नहीं जाएंगे: केजरीवाल