Move to Jagran APP

चाय, समोसे पर केजरीवाल ने खर्च किए करदाताओं के 47 लाख रुपये!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के छह सदस्यों ने अठारह महीने के दौरान चाय,समोसे पर करीब एक करोड़ रूपये खर्च कर डाले।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 11:07 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के छह मंत्रियों की तरफ से सिर्फ चाय और समोसे पर जो रकम खर्च की गई है उसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां, पिछले सिर्फ अठारह महीने के दौरान सीएम केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के छह सदस्यों ने करीब एक करोड़ से भी ज्यादा की रकम चाय-समोसे पर खर्च कर डाले।

अरविंद केजरीवाल का बिल 47 लाख

अरविंद केजरीवाल का पिछले अठारह महीने के दौरान का कुल बिल है- 47.29 लाख रूपये। जिनमें से 22,42,320 रूपये सचिवालय ऑफिस का और 24,86,921 रूपये रेसिडेंशियल ऑफिस का है। दिल्ली सरकार के बेसुमार खर्चें की इस जानकारी का पता विवेक गर्ग नाम के एक शख्स की तरफ से लगाए गए सूचना के अधिकार (आरटीआई) से चला है।

गर्ग ने आरटीआई के जरिए इस बात की जानकारी मांगी थी कि आखिर कितने पैसे दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने चाय और स्नैक्स पर खर्च किए हैं।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

जबकि, सरकार में दूसरा सबसे ताकतवर शख्स और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अठारह महीने के दौरान 11,28,429 रूपये खर्च किए। जिनमें से रेसिडेंशियल ऑफिस पर कुल रकम 5,66,304 रूपये और सचिवालय ऑफिस के दौरान 5,62,125 रूपये खर्च किए।

पूर्व परिवहन मंत्री गोपाल राय

भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद परिवहन मंत्री के पद से हटाए गए गोपाल राय ने कुल ग्यारह लाख रूपये चाय और समोसे पर खर्च किए। इनमें से सचिवालय में 5,44,856 रूपये और रेसिडेंशियल ऑफिस में 5,61,416 रूपये खर्च किए।

पढ़ें- केजरीवाल के विधायक पर पिता ने लगाया आरोप, 'बेटा मुझे पीटता है'

पूर्व समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार

सेक्स टेप में फंसने के बाद हाल में बर्खास्त किए गए दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री के खर्चों की बात करें तो ये जनाब पिछले अठारह महीने के दौरान चाय और स्नैक्स पर करीब 9 करोड़ रूपये से भी ज्यादा फूंक डालें। इनमें से सचिवालय ऑफिस में 4,97,346 रूपये और रेसिडेंशियल ऑफिस में 4,13,833 रूपये खर्च किए।

स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन

इसी तरह दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येन्द्र जैन के पिछले अठारह महीने के दौरान खर्चों की बात करें तो इन्होंने कुल 9.1 लाख रूपये चाय-समोसे पर खर्च किए। इनमें से कैम्प ऑफिस बिल 3,57,303 और पैलेट व्हैकिल पर 5,53,008 रूपये का बिल बनाया।

पढ़ें- AAP विधायक ने कहा, 'आप' नेता पंजाब में भी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं'

पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने रेसिडेंशियल ऑफिस में सबसे कम खर्च किए। मिश्रा ने 36,262 रूपये रेसिडेंशियल ऑफिस जबकि सचिवालय ऑफिस के दौरान 5.9 लाख रूपये का बिल बनाया। यानि कुल खर्च इन्होंने 6,30,090 रूपये का किया ।


खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन

तो वहीं, इमरान हुसैन ने सबसे कम यानि कुल 5.8 लाख रूपये ही चाय और स्नैक्स पर खर्च किए। जिनमें से 1,67,933 रूपये रेसिडेंशियल ऑफिस और 4,21,188 रूपये ऑफिस में खर्च किए गए।