Move to Jagran APP

विदेशी चंदा लेने के आरोप पर आप के कड़े तेवर

आम आदमी पार्टी (आप) ने उस पर विदेशी चंदा लेने का आरोप लगाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। पार्टी ने इस मामले पर भाजपा को कड़ी चेतावनी दी है। पार्टी का कहना है कि यदि किसी राजनीतिक दल के नेता ने फिर यह आरोप लगाया तो पार्टी

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Fri, 12 Dec 2014 08:33 AM (IST)
Hero Image
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी (आप) ने उस पर विदेशी चंदा लेने का आरोप लगाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। पार्टी ने इस मामले पर भाजपा को कड़ी चेतावनी दी है। पार्टी का कहना है कि यदि किसी राजनीतिक दल के नेता ने फिर यह आरोप लगाया तो पार्टी उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी।

पार्टी नेता आशुतोष ने नार्थ एवेन्यू कार्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि दो बार पार्टी को इस मुद्दे पर क्लीन चिट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले 7 मई, 2014 को तत्कालीन संप्रग सरकार के गृह मंत्रालय ने कहा था कि आप को मिल रहे चंदे में कहीं कोई दोष नहीं है। अब मोदी सरकार ने भी अदालत में कहा है कि आप के चंदे की जांच कराई गई है और पार्टी को विदेशों से चंदा नहीं मिल रहा है।

आशुतोष ने कहा कि फिर भी भाजपा नेता पार्टी पर झूठे आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अब ऐसे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उन नेताओं की भी सूची तैयार कर रही है, जिन्होंने यह आरोप लगाया है।

आप ने डीडीए पर लगाया आरोप

आप ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर आरोप लगाया है कि दिशा-निर्देशों व कानून को दरकिनार कर उसने रिलायंस को राजधानी में मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी है। पार्टी ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

आप नेता आशुतोष ने कहा कि द्वारका स्थित कई पार्को में रिलायंस जिओ 4जी नेटवर्क का मोबाइल टावर लगवा रही है। करीब 28 पार्को में ऐसे टावर लगाए जा चुके हैं। पूरी दिल्ली में इस तरह के 450 टावर लगाए जाने की तैयारी है। लेकिन इन्हें लगाने में दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।

किसी रिहायशी इलाके, पार्को, स्कूल व अस्पतालों में मोबाइल टावर नहीं लगाए जा सकते क्योंकि इससे निकलने वाली रेडियो चुंबकीय तरंगों से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है। इसके अलावा यह तरंगें शरीर के तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करती हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस व डीडीए से शिकायत करने पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

साक्षी को बाहर करे भाजपा

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा दिए गए उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात करते हैं। दो अक्टूबर को उनकी जयंती पर उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। यदि वह वाकई वह महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं तो साक्षी महाराज को पार्टी से बाहर करें।

आशुतोष ने कहा कि आरएसएस प्रतिबंधित संगठन नहीं है। इसलिए उसे शाखा लगाने या कोई अन्य कार्यक्रम करने की इजाजत है। लेकिन यदि आप दिल्ली की सता में आई और आरएसएस की शाखाओं में गैरकानूनी या राष्ट्रविरोधी कार्य हुए तो संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या होने पर उस वक्त सरदार पटेल ने तत्कालीन आरएसएस प्रमुख एमएस गोलवलकर से कहा था कि यह उसके सिद्धांतों का नतीजा है। आशुतोष ने कहा कि साक्षी के बयान से भाजपा व आरएसएस की मानसिकता सामने आ गई है।

पढ़ें : ओछी हरकत कर रहे केजरीवाल : भाजपा

पढ़ें : आप ने फिर किया सस्ती बिजली और मुफ्त पानी का वादा