आक्रामक विज्ञापन अभियान चलाएगी आप
बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जिस तरह आक्रामक विज्ञापन अभियान चलाया था, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने भी ऐसा ही करने की योजना बनाई है।
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sat, 29 Nov 2014 10:17 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जिस तरह आक्रामक विज्ञापन अभियान चलाया था, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने भी ऐसा ही करने की योजना बनाई है।
आप द्वारा बनाई गई योजना के तहत चुनावी अधिसूचना जारी होने तक पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल टेलीविजन, रेडियो से लेकर दिल्ली की सड़कों और हर इलाके में छा चुके होंगे। सड़कों पर लगे यूनीपोल पर लगे होर्डिग में अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को विभिन्न संदेश देते नजर आएंगे। इसमें से अधिकतर आप सरकार द्वारा कराए गए कार्यो से संबंधित होंगे। इसी क्रम में दिल्ली में आप की 49 दिन की सरकार के कार्यकाल के दौरान कम हुआ भ्रष्टाचार और उसके बाद 150 दिन में बढ़े भ्रष्टाचार की तुलना भी की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आप पूरी तैयारी के साथ उतर रही है। पार्टी इस बार हर कदम फूंक-फूंक कर उठा रही है जिससे पिछली बार की तरह कोई गलती न हो। विधानसभा चुनाव के लिए अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। उनका मकसद हर घर तक जाकर अपनी बात रखना है और केजरीवाल के इस्तीफे के बारे में लोगों तक पार्टी का संदेश पहुंचाना है। पार्टी नेताओं का कहना कै कि अन्य राजनीतिक दल अरविंद केजरीवाल के लिए भगोड़ा शब्द का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करने का व उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रही हैं। इसे मतदाताओं के दिमाग से निकालना है और उन्हें यह भरोसा भी दिलाना है कि आप ही उन्हें बेहतर सरकार दे सकती है। इस दौरान मतदाताओं को केजरीवाल की सरकार द्वारा जनहित में किए गए फैसलों से भी अवगत कराया जाएगा।