कश्मीर में दब जाएगी 'झाड़ू': फारुक अब्दुल्ला
केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला का मानना है कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी [आप] की झाड़ू नहीं चलेगी। यह गर्म प्रदेशों में ही चल सकती है, जबकि कश्मीर ठंडा राज्य है। वहां बर्फ में झाड़ू दब जाएगी व उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस एक बार फिर से सत्ता में आएगी।
By Edited By: Updated: Tue, 14 Jan 2014 08:21 AM (IST)
जयपुर, जासं। केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला का मानना है कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी [आप] की झाड़ू नहीं चलेगी। यह गर्म प्रदेशों में ही चल सकती है, जबकि कश्मीर ठंडा राज्य है। वहां बर्फ में झाड़ू दब जाएगी व उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस एक बार फिर से सत्ता में आएगी।
पढ़ें: 'आप' देश का भविष्य: फारुक अब्दुला राजस्थान की दो दिवसीय यात्रा पर आए फारुक ने सोमवार को अजमेर दरगाह में जियारत की और फिर बालिका शिक्षा के लिए प्रसिद्ध वनस्थली में आयोजित समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर में आप का कोई असर नहीं है व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कांफ्रेंस की पूरी तैयारी है। तीसरे मोर्चे की बाबत मंत्री ने कहा कि इससे भाजपा को डरना चाहिए, संप्रग को कोई नुकसान नहीं होगा। प्रधानमंत्री के सवाल पर फारुक ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, यह तो खुदा जाने। लेकिन उनकी निजी राय यही है कि जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बने सभी धर्मो को साथ लेकर चलने वाला हो।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर