Move to Jagran APP

'किरण बेदी को अवसरवादी बोलती रहेगी आप'

आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उस विज्ञापन को वापस लेने से मना कर दिया है जिसमें भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को अवसरवादी बताया गया है।

By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Thu, 29 Jan 2015 10:06 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उस विज्ञापन को वापस लेने से मना कर दिया है जिसमें भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को अवसरवादी बताया गया है। बुधवार को नार्थ एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि हम ऑटो रिक्शा के पीछे से वह विज्ञापन नहीं हटाएंगे जिसमें किरण बेदी को अवसरवादी बताया गया है।

दिल्ली के चुनावी दंगल की हर खबर के लिए क्लिक करें

उन्होंने कहा कि किरण बेदी अवसरवादी हैं, इसलिए अवसरवादी लिखा गया है। इस मुद्दे पर पार्टी बेदी या भाजपा के किसी भी नेता से बहस करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भाजपा ने ही गरमाया है, जबकि इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि भाजपा या किरण बेदी को बुरा लगे। फिर भी उन्हें बुरा लगता है तो जनता के बीच आएं और सिद्ध करें कि वह अवसरवादी नहीं हैं।

खेतान ने कहा कि सोशल मीडिया पर अरविंद भाई (अरविंद केजरीवाल) के खिलाफ भाजपा अपमानजनक तरीके से अभियान चला रही है, पोस्टर जारी किए जा रहे हैं और कैसी-कैसी टिप्पणी की जा रही है। मगर अरविंद भाई ने कभी आपत्ति नहीं की। ज्ञात हो कि इस मामले में किरण बेदी ने चुनाव आयोग में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत करने साथ ही उनको कानूनी नोटिस भी भेजा है।

जनता को संदेश देना था दे दिया
चुनाव आयोग की नाराजगी के बाद भी भाजपा व कांग्रेस से पैसा लेने और आप को वोट देने संबंधी विवादित बयान पार्टी नेताओं द्वारा दिए जाने पर आप नेता खेतान ने कहा कि हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। आयोग की चेतावनी पर इसे रोक दिया गया है। जनता को जो संदेश देना था, वह दे दिया है कि कांग्रेस व भाजपा दोनों चुनाव के समय मतदाताओं को पैसा आदि का प्रलोभन देती हैं।