टुंडा एम्स में भर्ती, छाती में दर्द की शिकायत
भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार लश्कर के कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। टुंडा ने बीती रात छाती में दर्द की शिकायत की थी जिसपर उसे सफदरजंग अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से उसे सुरक्षा कारणों तथा हृदयाघात की आशंका के मद्देनजर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के
नई दिल्ली। भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार लश्कर के कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। टुंडा ने बीती रात छाती में दर्द की शिकायत की थी जिसपर उसे सफदरजंग अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से उसे सुरक्षा कारणों तथा हृदयाघात की आशंका के मद्देनजर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सघन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। एम्स के डाक्टर उसके स्वास्थ्य के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। टुंडा के वार्ड के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वह शनिवार तक पुलिस रिमांड पर है।
इससे पूर्व टुंडा से पूछताछ कर रहे पुलिस अधिकारी उसके धर्म और साहित्य के ज्ञान को देख कर अचंभित है। उसे अपने किए पर कतई पछतावा नहीं है। वह कहता है कि अल्लाह ने उसे उसके कामों के लिए चुना है।