25 से एनआईटी में अकादमिक गतिविधियां बहाल करने का फैसला
एनअाईटी कश्मीर में मचे बवाल के बाद 25 अप्रैल से संस्थान में सामान्य अकादमिक गतिविधियां बहाल करने का फैसला लिया गया है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। एनआईटी श्रीनगर से पलायन करने वाले गैर कश्मीर छात्र बेशक लौटने को तैयार नहीं हैं, लेकिन संबंधित प्रशासन ने शनिवार को 25 अप्रैल से संस्थान में सामान्य अकादमिक गतिविधियां बहाल करने का फैसला किया है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को एनआईटी श्रीनगर में सभी विभागाध्यक्षों, डींस, प्रोक्टोरियल स्टाफ, कोआर्डिटनेर व रजिस्ट्रार की एनआईटी निदेशक प्रो. रजत गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
इसमें गत दिनों एनआईटी में कश्मीर व गैर कश्मीरी छात्रों के बीच हुए विवाद से पैदा हालात पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि गत 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चली माइनर-1 परीक्षा में जो छात्र परिसर में बीते दिनों बने तनाव के कारण हिस्सा नहीं ले पाए हैं, उनके लिए पांच से आठ मई तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बीते दिनों परिसर में शैक्षिक गतिविधियों के ठप रहने से छात्रों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए शनिवार को भी कक्षाओं का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ अगले माह 16 से 19 मई तक चलने वाली माइनर-2 परीक्षा को भी स्थगित करने और उसे 26 से 29 मई के दौरान आयोजत करने पर सहमति बनी है।