कोई देशभक्त ही बने प्रधानमंत्री: आचार्य धमेंद्र
अहमदाबाद। विहिप नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा है कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत पर हमला पाकिस्तान की खुली गुंडागर्दी का उदाहरण है। आचार्य ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के एक देशभक्त होने की शर्त जोड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक देशभक्त नेता हैं।
By Edited By: Updated: Mon, 29 Apr 2013 06:08 PM (IST)
अहमदाबाद। विहिप नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा है कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत पर हमला पाकिस्तान की खुली गुंडागर्दी का उदाहरण है। आचार्य ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के एक देशभक्त होने की शर्त जोड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक देशभक्त नेता हैं।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं अध्यात्मिक नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने तुलिप इंटरनेशनल स्कूल के एक समारोह में देश के ताजा हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की हरकतों पर कोरी बयानबाजी कर देने से काम चलने वाला नहीं है। भारत की ढीली नीति के कारण ही आज पाकिस्तान जैसा देश बेलगाम होकर भारत के खिलाफ हिंसक बर्ताव कर रहा है। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत पर हमला पाकिस्तान की खुली गुंडागर्दी का उदाहरण है। देश की सुरक्षा के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर दीवार बना देनी चाहिए, उसके बाद भी कोई घुसपैठ हो तो सीधे गोली मार देनी चाहिए। राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर हो रही चर्चा पर आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई देशभक्त होना चाहिए। साथ ही आचार्य ने यह भी जोड़ा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक देशभक्त हैं। गुजरात में हुए गोधरा कांड तथा उसके बाद भड़के दंगों पर बोलते हुए कहा कि पूर्वमंत्री डॉ मायाबेन कोडनानी व विहिप नेता बाबू बजरंग की उम्रकैद की सजा को फांसी में बदलने की अपील पर विहिप विचार करेगा। आचार्य ने यहा भी कहा कि वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी आज भी खुले घूम रहे हैं, अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां बरसाने वालों को आज तक कोई सजा नहीं हुई। आचार्य धर्मेन्द्र ने एक हजार, पांच सौ, एक सौ व अन्य नोटों पर अकेले महात्मा गांधी का चित्र छापने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद बोस, सरदार पटेल व भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों के चित्र भी नोटों पर छापने चाहिए। उनका कहना था कि गांधीजी को भारत सरकार ने अधिकारिक रूप से राष्ट्रपिता घोषित नहीं किया है फिर अकेले उनका चित्र ही नोट पर क्यों छापा जाता है। उनका कहना था कि नोटों पर भगवान गणेश तथा लक्ष्मी के फोटो छापना चाहिए अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो तीन सिंहों वाला अशोक का चित्र ही ठीक है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर