Move to Jagran APP

'लाइक' या 'शेयर' भी पहुंचा सकता है जेल ?

सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुणे में आइटी पेशेवर की हत्या के बाद महाराष्ट्र सरकार की कड़ी नजर इन साइटों की ओर है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल के अनुसार आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के अलावा सोशल साइटों पर उसे लाइक या शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। उप मु्रख्यमंत्री तो इससे एक कदम आगे निकलते हुए सोशल साइटों पर पाबंदी लगाने की मांग कर बैठे हैं। बहरहाल गृहमंत्री के इस बयान के बाद काफी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस भी बारीकी से सोशल साइटों पर नजर रखे हुए है।

By Edited By: Updated: Mon, 09 Jun 2014 09:32 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुणे में आइटी पेशेवर की हत्या के बाद महाराष्ट्र सरकार की कड़ी नजर इन साइटों की ओर है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल के अनुसार आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के अलावा सोशल साइटों पर उसे लाइक या शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। उप मु्रख्यमंत्री तो इससे एक कदम आगे निकलते हुए सोशल साइटों पर पाबंदी लगाने की मांग कर बैठे हैं। बहरहाल गृहमंत्री के इस बयान के बाद काफी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस भी बारीकी से सोशल साइटों पर नजर रखे हुए है।

इस बीच पुणे हत्याकांड में हिंदू राष्ट्र सेना का नाम आने के बाद महाराष्ट्र सरकार इस पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने सोमवार को कहा कि आइटी पेशेवर मोहसिन शेख की हत्या में हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद इस पर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि फेसबुक पर शिवाजी व शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा के दौरान पुणे के हदपसर में 31 मई को उत्तेजित भीड़ ने 28 वर्षीय मोहसिन की हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक हिंदू राष्ट्र सेना के 19 कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा चुका है।

पढ़ें: आइटी पेशेवर की हत्या में चार और गिरफ्तार, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट