तैयार हो रहा है चीन का एकाधिकार तोड़ने का एक्शन प्लान: कलराज
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का मानना है कि अगर राज्य सरकार माहौल बनाए तो यूपी में
By Edited By: Updated: Tue, 01 Jul 2014 05:45 PM (IST)
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का मानना है कि अगर राज्य सरकार माहौल बनाए तो यूपी में 99 हजार लोगों को स्वरोजगार देंगे। केंद्रीय सूक्ष्म व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने माना कि चीन भारतीय उद्योग के लिए चुनौती है लेकिन एकाधिकार तोड़ने का एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) क्रियांवयन के बारे में कलराज मिश्र ने कहा कि 2014-15 में प्रदेश में 12378 इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य है। बिजली और कानून व्यवस्था का संकट व विभागीय पेंचीदगी दूर कर उद्यमियों को राहत देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। बुंदेलखंड एवं पूवरंचल के लिए विशेष योजनाएं लागू करने के साथ पश्चिम उप्र और अवध क्षेत्र को भी योजना का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कम पढ़े-लिखे व आइटीआइ उत्तीर्ण युवाओं के लिए भी विशेष ट्रेनिंग कैम्प लगाने की बात कही। बताया कि इस वर्ष कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से एमबीए व बीटेक उत्तीर्ण लगभग 16 लाख युवाओं को उद्योग चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम विकास के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेरोजगार से स्वरोजगार तक अभियान चला रोजगार के क्षेत्रवार असंतुलन को दूर किया जाएगा। अगले पांच वर्ष के भीतर ही बदलाव दिखेगा। उन्होंने लघु उद्योगों के विकास में लेबर कानून, विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र व बैंकों के सुस्त रवैये को बाधक बताया। कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम शीघ्र लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। फाइल संस्कृति को भ्रष्टाचार की जननी बताया। प्रधानमंत्री ने फाइलों की बाधाएं खत्म करने के लिए कार्य शुरू किया है। इसके नतीजे जल्द दिखने लगेंगे। उद्यमियों के माल के विक्त्रय संवर्धन को 2014-15 में 31 जिलों और ंराज्य स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी आयोजित करेंगे।