Move to Jagran APP

यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजारः अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नोएडा के इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। प्रर्वतन निदेशालय और आयकर विभाग की रिपोर्ट मिलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश ने बुधवार को यह बात यहां एक कार्यक्रम के दौरान कही।

By Sachin kEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 03:49 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नोएडा के इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। प्रर्वतन निदेशालय और आयकर विभाग की रिपोर्ट मिलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश ने बुधवार को यह बात यहां एक कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि यादव सिंह के मामले में जो एजेंसियां जांच कर रही हैं, वह सरकार से बड़ी हैं। हालांकि इस मामले पर सरकार की भी पैनी नजर है। सरकार रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के अवलोकन के बाद सरकार अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी।

गौरतलब है कि यादव सिंह के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है। इसमें 10 करोड़ रुपये तो उनके घर के बाहर खड़ी एसयूवी की डिग्गी में रखे थे।

वैसे तो आयकर विभाग के अधिकारी यादव सिंह से करोड़ रुपये की संपत्तियों का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन असली जांच मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद शुरू होगी, जब ईडी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

पढ़ेंः यादव सिंह की डायरी से खुल सकते हैं कई राज

यादव सिंह के ठिकानों पर छापे