Move to Jagran APP

चर्चित अधिकारी यादव सिंह आयकर के घेरे में

आयकर विभाग की 20 टीमों ने गुरुवार को दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में दो कंपनियों के वाणिज्यिक व आवासीय परिसरों में छापा डाला। इन कंपनियों का संबंध नोएडा अथारिटी में करोड़ों रुपये के घोटाले के लिए आरोपित चर्चित अधिकारी यादव सिंह से है जो इस समय नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा

By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Fri, 28 Nov 2014 10:15 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आयकर विभाग की 20 टीमों ने गुरुवार को दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में दो कंपनियों के वाणिज्यिक व आवासीय परिसरों में छापा डाला। इन कंपनियों का संबंध नोएडा अथारिटी में करोड़ों रुपये के घोटाले के लिए आरोपित चर्चित अधिकारी यादव सिंह से है जो इस समय नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण तीनों के ही प्रमुख अभियंता हैं। उनकी पत्नी कुसुमलता इन कंपनियों में निदेशक हैं।

आयकर महानिदेशक (जांच) कृष्णा सैनी ने पत्रकारों को बताया कि छापे की कार्रवाई मेकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा मीनू क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा इनके निदेशकों के आवासीय परिसरों में की गई है। उन्होंने इसे ‘सर्वे’ और ‘सर्च’ आपरेशन की सांज्ञा दी। बताया कि आपरेशन में आयकर विभाग के 130 तथा इतनी ही संख्या में पुलिस कर्मी शामिल हैं। छापे में 13 लॉकर पाए गए हैं जिन्हें सील कर दिया गया है और एक-दो दिन में इन्हें खोला जाएगा। आयकर महानिदेशक ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में बेनामी संपत्तियों और प्रापर्टी डीलिंग के कागजात मिले हैं। कमीशन दिए जाने का उल्लेख करने वाले कागजात भी मिले हैं। अभी यह नहीं बताया जा सकता कि इसका संबंध किससे है और कमीशन किसको और किस काम के लिए दिया गया।

कृष्णा सैनी ने बताया किमेकॉन इंफ्रा के निदेशकों में राजेन्द्र मनोचा, नम्रता मनोचा व यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता शामिल हैं हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2012-13 में कुसुमलता कंपनी से अलग हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मीनू क्रिएशन गारमेंट व्यवसाय से जुड़ी कंपनी बताई जाती है और छापे में भारी मात्र में स्टाक बरामद हुआ है जो कर अपवंचना का मामला हो सकता है।

यह पूछे जाने पर कि छापे की कार्रवाई से यादव सिंह का क्या रिश्ता है, महानिदेशक ने बताया कि वह कुसुमलता के पति हैं और आवश्यकता होने पर उनसे पूछताछ हो सकती है। पूरे मामले में नोएडा अथारिटी से भी विवरण मांगा जा सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सारा मामला पिछले तीन-चार साल का है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई रात भर चलेगी।