Move to Jagran APP

बिहार में क्रिकेट के भगवान का मंदिर

प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी बिहार में क्रिकेट के मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। मंदिर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब सत्तर लाख रुपये की लागत से 6000 वर्ग फुट क्षेत्र में बन रहे मं

By Edited By: Updated: Mon, 11 Nov 2013 05:21 AM (IST)
Hero Image

हरिद्वार, जागरण संवाददाता। प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी बिहार में क्रिकेट के मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। मंदिर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब सत्तर लाख रुपये की लागत से 6000 वर्ग फुट क्षेत्र में बन रहे मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 19 नवंबर को मंदिर में प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।

पढ़ें: तेंदुलकर ने बनवाया था धौनी को कप्तान

तिवारी ने कहा कि 2011 में हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि भारत विश्व कप जीता तो वह अपने गांव अतरवलिया, जिला कैमूर, बिहार में क्रिकेट मंदिर का निर्माण कराएंगे। मनोज ने बताया कि पहले उनकी योजना थी कि मंदिर में क्रिकेट के भगवान सचिन की प्रतिमा को जनवरी 2014 में स्थापित किया जाए, लेकिन सचिन के संन्यास की घोषणा के बाद उन्होंने योजना में परिवर्तन किया। इसके तहत तय किया गया कि मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भारत और वेस्टंडीज के बीच 14 से 18 नवंबर तक खेले जाने जाने टेस्ट मैच के ठीक अगले दिन 19 नवंबर को मंदिर का शुभारंभ किया जाए। यह सचिन का अंतिम टेस्ट है।

उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि इस मौके पर सचिन स्वयं उपस्थित रहें। मनोज ने कहा कि मंदिर के निर्माण का मुख्य उद्देश्य खेलों के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि वह अपने गृह क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक स्टेडियम का निर्माण कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार से भी मदद मांगी जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर