अगस्ता वेस्टलैंड: नकद में पहुंची थी असली आरोपियों तक दलाली की रकम!
गुरूवार को गौतम खेतान ने सबूतों के आगे घुटने टेकते हुए गेरोशा और हशके से धन लेना स्वीकार कर लिया है। लेकिन इसके हेलीकाप्टर घोटाले से जुड़े होने से इनकार कर रहा है।
नई दिल्ली, नीलू रंजन। हेलीकाप्टर घोटाले में दलाली की रकम लेने वाले असली आरोपियों पर शिकंजा कसना जांच एजेंसियों के लिए मुश्किल हो रहा है। त्यागी बंधुओं और गौतम खेतान जैसे बिचौलियों तक दलाली की रकम आने के सबूत तो मिल चुके हैं, लेकिन इसके आगे असली आरोपियों तक इसके पहुंचने के सबूत नहीं मिल रहे हैं। एजेंसियों को आशंका है कि असली आरोपियों तक दलाली की रकम नकद में दी गई थी। जाहिर है नकद में दी गई दलाली के सबूत जुटाना एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
जांच से जुड़े एक एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दलाली लेने वाले असली आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। लेकिन जब तक उनतक पैसे के लेन-देन के सबूत नहीं मिलते हैं, तो उनपर हाथ नहीं डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि आरोपी कितना भी शातिर क्यों न हो, कुछ-न-कुछ सबूत जरूर छोड़ देता है और हम ऐसे ही सबूतों को जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि देर-सबेर इस घोटाले के असली आरोपी कानून की पकड़ में आ जाएंगे।
इस बीच दलाली की लेन-देन के सबूत जुटाने की कोशिश में जुटी सीबीआइ और ईडी की आरोपियों से पूछताछ जारी रही। जहां गौतम खेतान से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही और तीसरे दिन भी उसे हाजिर होने को कहा गया है। वहीं त्यागी बंधुओं संजीव, संदीप और राजीव त्यागी को भी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
गुरूवार को गौतम खेतान ने सबूतों के आगे घुटने टेकते हुए गेरोशा और हशके से धन लेना स्वीकार कर लिया है। लेकिन इसके हेलीकाप्टर घोटाले से जुड़े होने से इनकार कर रहा है। वैसे ईडी गौतम खेतान के पास आए धन को दलाली की रकम साबित कर उसे जब्त कर चुकी है। इस मामले में खेतान के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुका है। खेतान के साथ-साथ सीबीआइ ने पूर्व उप वायुसेनाध्यक्ष एनवी त्यागी से भी पूछताछ की। खेतान को शुक्रवार को भी तलब किया गया है।
दूसरी ओर, हेलीकाप्टर घोटाले की जांच में ईडी ने पहली बार पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से पूछताछ की। पिछले तीन दिनों तक सीबीआइ की जांच का सामना कर रहे त्यागी गुरूवार की सुबह 10.20 बजे ही पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गए थे। देर शाम खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी। माना जा रहा है कि शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ जारी रहेगी। इसके साथ ही ईडी ने उनके चचेरे भाई जुली त्यागी को भी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड मामला- ''गौतम खेतान ने कबूली पैसे लेने की बात''
ये भी पढ़ेंः अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें