पीएम मोदी के कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी को निमंत्रण नहीं
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को तो आमंत्रित किया गया है लेकिन पार्टी के अहम नेता लालकृष्ण आडवाणी को इसके लिए आमंत्रण नहीं मिला है। गौरतलब है
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Fri, 22 May 2015 05:24 PM (IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को तो आमंत्रित किया गया है लेकिन पार्टी के अहम नेता लालकृष्ण आडवाणी को इसके लिए आमंत्रण नहीं मिला है। गौरतलब है कि वाजपेयी बीमार हैं और वह कहीं आते जाते नहीं हैं इसके बावजूद उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है। इस बारे में समिति का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी कभी भी इस समिति के सदस्य नहीं रहे हैं इसलिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मथुरा के नागला चंद्रभान गांव के दीनदयाल धाम में किया गया है। समिति के सचिव रोशन लाल ने कहा कि से वाजपेयी इस प्रोग्राम में आने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन उन्हें आमंत्रण भेजा गया है। वाजपेयी इस समिति के पहले अध्यक्ष थे। वह अब भी समिति के संरक्षक हैं। आडवाणी को इसलिए आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि वह कभी भी इस समिति के सदस्य नहीं रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि इस समिति के सदस्य तो मोदी भी नहीं हैं और इससे पहले वह दीनदयाल धाम कभी आए भी नहीं हैं, तो उन्हें क्यों आमंत्रित किया गया? इस पर रोशन लाल ने कहा, 'हमलोग केवल मोदीजी का स्वागत करने जा रहे हैं। वह पार्टी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। रैली अलग कार्यक्रम हैं। पढ़ेंः कानपुर में पीएम मोदी के खिलाफ याचिका