मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से कहा 'नागरिकों को ना पहुंचे नुकसान'
नई दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने सरकारी निवास पर पुलिस महानिदेशक व अन्य सुरक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने हंदवाडा घटना के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लिया।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2016 07:37 PM (IST)
श्रीनगर। नई दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने सरकारी निवास पर पुलिस महानिदेशक व अन्य सुरक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने हंदवाडा घटना के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान पुसिल को वादी में विधि व्यवस्था बहाल करते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि आम लोगों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
इससे पहले कश्मीर घाटी में हंदवाड़ा की घटना से पैदा हुए तनाव के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया था। सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। लगभग एक घंटे तक जारी रही इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था में और सुधार लाने के उपायों पर चर्चा की गई।यह भी पढ़ें- जानिए किसने दी बाबा साहेब को बौद्ध धर्मी की दीक्षा संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बैठक में एनआइटी श्रीनगर में टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारत की हार के बाद कश्मीरी व गैर कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट, गैर कश्मीरी छात्रों के पलायन, हंदवाड़ा की घटना और आतंकी संगठनों में स्थानीय युवकों की भर्ती पर विशेष चर्चा की गई थी। इस दौरान विस्थापित कश्मीरी पंडितों की कश्मीर घाटी में वापसी और उनके पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों पर भी दोनों पक्षों ने बातचीत करते हुए इसमें और तेजी लाने पर जोर दिया दिया था।