Move to Jagran APP

सऊदी और यूएई के बाद अब ईरान का दौरा करेंगे पीएम मोदी

सऊदी अरब और यूएई की यात्रा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंत में ईरान का दौरा करेंगे।

By kishor joshiEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 09:04 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सऊदी अरब और यूएई के यात्रा के बाद इस्लामिक देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मई के अंत में ईरान की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

पढ़ें- ईरान के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश बढ़ाएगा भारत

टाईम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान ऊर्जा, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। चाबाहार समझौता इनमें से एक है जिसे भारत, अफगानिस्तान और ईरान द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस पर केवल हस्ताक्षर किए जाने है, जबकि दूसरा प्रमुख मुद्दा ऊर्जा से संबंधित होगा। दोनों देश फरजाद बी गैस क्षेत्र में भारत की हिस्सेदारी पर भी बातचीत कर रहे हैं।

पढ़ें- परमाणु समझौते के बाद प्रतिबंध हटाने के वादे पर अमल नहीं कर रहे पश्चिम देश: ईरान

लेकिन मध्य-पूर्व में तेजी से बदलाव हो रहा है। परमाणु करार के बाद, ईरान ने एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत की है, यही कारण है कि इससे ईरान की सुन्नी अरब शक्तियों, विशेष रूप से सऊदी अरब के साथ टकराव सी स्थिति बन गई है। भारत इस क्षेत्र में बेहतर संतुलन के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करना चाहता है। दिलचस्प बात यह है, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं जबकि ईरान में नहीं।