पर्स में मां का फोटो देख जेबकतरे का पसीजा दिल और फिर उठाया ये कदम
पर्स में नगद के साथ कई जरूरी दस्तावेज थे। मगर मां की फोटो देखकर जेबकतरे ने जो कदम उठाया वो हैरान करने वाला है।
नईदुनिया, होशंगाबाद। असलम की दो महीने पहले दिल्ली के सदर इलाके में जेब कट गई थी। कुछ दिन पहले कूरियर से एक लिफाफा आया, जिसमें उसका पर्स रखा था। लिफाफे में एक पर्ची भी निकली, जिस पर पर्स चुराने वाले ने अपना फोन नंबर लिखा था। जब इस नंबर पर फोन लगाया तो दिल्ली के सदर इलाके में ही रहने वाले अजहर ने कहा, मुझे कुछ पैसों की जरूरत थी, इसलिए मैंने पर्स में रखे 1200 रुपये रख लिए हैं..सॉरी।
अब मैंने आपका पर्स लौटा दिया है। जब असलम ने उससे इस मेहरबानी का कारण पूछा तो जेबकतरे ने कहा, पर्स में आपकी मां का फोटो था। मुझे लगा कि पर्स वापस कर देना चाहिए, क्योंकि मैं भी अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं। आपने पर्स में मां का फोटो रखा तो मुझे लगा आप भी मां के बहुत लाड़ले होंगे।
इलाज कराने गए थे फरीदाबाद
मध्य प्रदेश स्थित होशंगाबाद के अवध चौक पर रहने वाले मोहम्मद असलम 27 जुलाई को पत्नी का इलाज कराने फरीदाबाद गए थे। इसी दौरान दिल्ली के सदर बाजार की मटके वाली गली में उनका जेब कट गया। उन्होंने दिल्ली के सदर बाजार थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद वे वापस होशंगाबाद आ गए।
पर्स में 1200 रुपए नगद, एटीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कई अन्य जरूरी दस्तावेज थे। पर्स मिलने के बाद असलम ने दिल्ली के सदर थाने में फोन लगाकर पर्स मिलने की सूचना दे दी है। सदर थाने के सिपाही विनोद मलिक ने नईदुनिया को बताया कि असलम का फोन आया था कि उनका पर्स मिल गया है। वे अब इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते।
यह भी पढ़ें: इस देश में अब दूसरे धर्म के पुरुषों से शादी कर सकेंगी मुस्लिम महिलाएं