थरूर के बाद राजबब्बर भी हुए मोदी के मुरीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेडिसन स्क्वायर' में दिए गए भाषण का जादू कांग्रेस पार्टी पर भी चल गया है। कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर के बाद राजबब्बर ने भी मोदी के भाषण की तारीफ की। सोमवार को पार्टी की नियमित प्रेस वार्ता में मोदी के मेडिसन स्क्वायर पर दिए गए भाषण पर कटाक्ष करने का प्रयास कर रहे
By Edited By: Updated: Tue, 30 Sep 2014 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेडिसन स्क्वायर' में दिए गए भाषण का जादू कांग्रेस पार्टी पर भी चल गया है। कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर के बाद राजबब्बर ने भी मोदी के भाषण की तारीफ की। सोमवार को पार्टी की नियमित प्रेस वार्ता में मोदी के मेडिसन स्क्वायर पर दिए गए भाषण पर कटाक्ष करने का प्रयास कर रहे राजबब्बर मोदी की तारीफ कर गए।
राजबब्बर ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि 'हमारे प्रधानमंत्री ने जिस तरह से भारत का पक्ष रखा है हम उसकी भूरी-भूरी सराहना करते हैं।' कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री के रविवार को दिए भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वैसे तो विदेश में भारत के प्रधानमंत्री की चमक कभी कम नहीं रही है, लेकिन जिस तरह तालियों की गड़गड़ाहट में मोदी ने अपनी बात कही है उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। हालांकि, राजबब्बर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और उनके भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चाहे वह कंप्यूटर के माउस की बात हो या मंगल मिशन की या फिर देश में इतने बड़े वर्क फोर्स की, यह सब एक दिन या एक साल की नही बल्कि साठ सालों की मेहनत का परिणाम है। राजबब्बर ने कहा कि भले ही पहले प्रधानमंत्रियों के विदेशी दौरों को इतना प्रचार न मिलता रहा हो लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों की चमक कभी कम नही रही। विदेशी धरती पर इस देश के प्रधानमंत्रियों ने हमेशा अपना विशेष स्थान बनाया है। पढ़ें: उद्योग जगत से बोले मोदी, बदलाव के लिए तैयार भारत