Move to Jagran APP

नमो टी, फिश शॉप के बाद वाइन

देश भर में नमो टी स्टॉल और दक्षिण में मोदी फिश स्टॉल के बाद सोशल मीडिया में शराब प्रेमियों के बीच नमो वाइन शॉप की खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस ने भी गुजरात में शराब बंदी के बावजूद अवैध बिक्री पर कटाक्ष करते हुए चुनावी माहौल में वाइन शॉप खुलने का मुद्दा उठाया। गुजरात विधानसभ

By Edited By: Updated: Fri, 28 Feb 2014 09:39 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। देश भर में नमो टी स्टॉल और दक्षिण में मोदी फिश स्टॉल के बाद सोशल मीडिया में शराब प्रेमियों के बीच नमो वाइन शॉप की खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस ने भी गुजरात में शराब बंदी के बावजूद अवैध बिक्री पर कटाक्ष करते हुए चुनावी माहौल में वाइन शॉप खुलने का मुद्दा उठाया।

गुजरात विधानसभा का बुधवार को आखिरी सत्र था, जिसमें हुई बहस को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। सदन में दूध, शराब, पानी के मुद्दे आखिरी दिन छाए रहे थे। नर्मदा बांध मुद्दे पर केंद्र को दोषी बताने पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया। वहीं, इससे पहले राजस्थान सरकार की ओर से दूध पर प्रति लीटर दो रुपये सब्सिडी शुरू करने की योजना को गुजरात में लागू करने की मांग की गई। कांग्रेस के कुछ विधायकों ने राज्य में शराब की अवैध बिक्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नमो टी स्टॉल, नमो फिश के बाद अब वाइन शॉप कब खुल रही हैं। हालांकि, किसी के नाम के साथ इस मुद्दे को जोड़ने पर एतराज जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष वजुभाई वाला ने सदन की कार्यवाही से इसे निकलवा दिया।

पढ़ें: मोदी पर सलमान की अभद्र टिप्पणी से राहुल नाराज

पढ़ें: भाजपा ने गलती नहीं जुर्म किया : तौकीर