विरोधी पार्टियां फिर रच रहीं फर्जी स्टिंग की साजिश : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ पिछली बार की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले फर्जी स्टिंग ऑपरेशन सामने आ सकते हैं। इस बात की आशंका खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जताई है। केजरीवाल का कहना है कि इस बात की शिकायत वह चुनाव आयोग से करेंगे।
By T empEdited By: Updated: Wed, 28 Jan 2015 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ पिछली बार की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले फर्जी स्टिंग ऑपरेशन सामने आ सकते हैं। इस बात की आशंका खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जताई है। केजरीवाल का कहना है कि इस बात की शिकायत वह चुनाव आयोग से करेंगे।
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन सामने आए थे, जिनमें शाजिया इल्मी और कुमार विश्वास भी शामिल थे। केजरीवाल ने बताया, 'इस बार भी विपक्षी पार्टियां हमारे छह उम्मीदवारों के खिलाफ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन करने की साजिश रच रही हैं।'आप' उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्षी पार्टी का एक चर्चित वरिष्ठ नेता कुछ झूठी कहानियां तैयार करने में जुटा है। इन झूठी कहानियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मीडिया के सामने लाने की साजिश रची जा रही है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके।'इसे भी पढ़ें:किरण बेदी ने केजरीवाल को भेजा कानूनी नोटिस
हालांकि केजरीवाल को विश्वास है कि दिल्ली की जनता ऐसी झूठी कहानियों पर विश्वास नहीं करेगी। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी के साथ है। जनता सच्चाई से वाकिफ है कि ये सब विपक्षी पार्टी की हताशा है जो अगामी चुनावों में हार का सामना करने वाली है।' बता दें कि दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं, जिनके परिणाम 10 फरवरी को सामने आएंगे।इसे भी पढ़ें:अरुण जेटली संभालेंगे दिल्ली चुनाव की कमान!