अन्नाद्रमुक के साथ आई माकपा भी
भाकपा के बाद माकपा भी आम चुनाव के मद्देनजर अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में शामिल हो गई है। तमिलनाडु की सीएम व अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता ने बताया कि उनकी पार्टी माकपा के साथ आम चुनाव में उतरेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके गठबंधन को अच्छी सफलता मिलेगी।
By Edited By: Updated: Mon, 03 Feb 2014 06:38 PM (IST)
चेन्नई। भाकपा के बाद माकपा भी आम चुनाव के मद्देनजर अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में शामिल हो गई है। तमिलनाडु की सीएम व अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता ने बताया कि उनकी पार्टी माकपा के साथ आम चुनाव में उतरेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके गठबंधन को अच्छी सफलता मिलेगी।
पढ़ें: संसद में एक दिखेगी तीसरी ताकत गठबंधन की घोषणा के दौरान मौजूद माकपा महासचिव प्रकाश करात ने भरोसा जताया कि उनका गठबंधन मतदातओं को बेहतर विकल्प मुहैया कराने में सफल होगा। करात का मानना है कि देश में गैर कांग्रेस, गैर भाजपा दल मजबूत हो रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका असर भी साफ नजर आएगा। जब करात से उनके गठबंधन में पीएम प्रत्याशी का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस सवाल पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है।
यह सवाल चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही उठेगा। राज्य विधानसभा में 2011 से ही वामदल अन्नाद्रमुक के साथ हैं। वहीं, दो दल द्रमुक के साथ चले गए थे। अन्नाद्रमुक-वामदल गठबंधन उस समय और मजबूत हुआ, जब जयललिता ने राज्यसभा चुनाव में दो वामदल प्रत्याशियों को समर्थन कर जीतने में मदद की थी। अन्य दलों में एमडीएमके पहले ही भाजपा के साथ चली गई है, जबकि पीएमके व डीएमडीके को साथ मिलाने के लिए कोशिश चल रही है। श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर कांग्रेस से अलग हुई द्रमुक डीएमडीके के साथ गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है। हालांकि, अन्नाद्रमुक से अलग हुई डीएमडीके ने अब तक किसी के साथ गठबंधन की घोषणा नहीं की है। तमिलनाडु में कांग्रेस को अब तक किसी भी दल को संप्रग में शामिल करने में सफलता नहीं मिली है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर