Move to Jagran APP

पोखरणः 'आयरन फीस्ट' में आज दुनिया दिखेगी भारतीय वायु सेना की ताकत

भारतीय वायुसेना शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार है। हर तीन साल में किए जाने वाले आयरन फीस्ट का आयोजन आज पोखरण के चांधन एयरबेस पर होगा।

By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 18 Mar 2016 12:20 PM (IST)
Hero Image

जयपुर। भारतीय वायुसेना शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार है। हर तीन साल में किए जाने वाले आयरन फीस्ट का आयोजन आज पोखरण के चांधन एयरबेस पर होगा।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। आयरन फीस्ट में वायुसेना के 170 से ज्यादा लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइल लॉन्चर विमान अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। ये विमान देश के विभिन्न एयरबेस से उड़ान भरेंगे और पोखरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज और यहां के आसमान पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इस अभ्यास के लिए पिछले कई दिनों से वायुसेना यहां रिहर्सल कर रही थी। आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मेक इन इंडिया की मिलेगी झलक

पोखरण फायरिंग रेंज में हो रहे युद्धाभ्यास के दौरान मेक इन इंडिया की झलक देखने को मिलेगी। इस युद्धाभ्यास में स्वदेश निर्मित हथियारों और विमानों का पराक्रम देखने को मिलेगा। देश-विदेश के रक्षा विशेषज्ञ बारीकी से इस पर निगाह रखे हुए हैं।

स्वदेशी हथियारों का तय होगा भविष्य

इस दौरान जिन हथियारों का प्रदर्शन होगा, इनमें से कई तो अभी तक वायुसेना में शामिल तक नहीं हुए हैं। ऐसे में इनके प्रदर्शन पर ही स्वदेशी हथियारों का भविष्य तय होगा। पहली बार हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल को सुखोई-30 एमकेआइ से दागा जाएगा।

पठानकोट आपरेशन के दौरान तालमेल में नहीं थी कमी: केंद्र सरकार