कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में अजित जोगी, कर सकते हैं नए दल का गठन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस छोड़कर एक नए क्षेत्रीय दल की घोषणा कर सकते हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं। वे इस कोशिश में हैं कि 25 हजार समर्थकों को साथ लेकर पार्टी छोड़े। वे इन सभी लोगों को लेकर एक जनसभा में कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करेंगे। इस दौरान वे एक क्षेत्रीय दल बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं।
पढ़ें- जूदेव टेप कांड में अमित जोगी समेत सभी आरोपी बरी
एक चैनल से चर्चा में जोगी ने कहा, मैं अपने समर्थकों की मांग पर यह फैसला ले रहा हूं। आज की कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही। प्रदेश स्तर के नेताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार से अब तक लगातार वे पार्टी में उपेक्षा का शिकार होते रहे हैं। हाल ही में अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा टिकट के लिए दावेदारी भी की थी। लेकिन टिकट मिलना तो दूर कांग्रेस ने उनसे राज्यसभा सीट पर प्रत्याशी चयन के लिए भी चर्चा तक नहीं की।
इस वर्ष की शुरुआत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके विधायक पुत्र अमित जोगी को अंतागढ़ टेपकांड मामले में दोषी मानकर पार्टी की सदस्ता से निष्कासित कर दिया था। वहीं अजीत जोगी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की गई थी। यह मामला कांग्रेस की राष्ट्रीय अनुशासन समिति के समक्ष विचाराधीन है। अब तक फैसला न होने के कारण अजीत जोगी खिन्न हैं। आला कमान से किसी प्रकार का सहयोग न मिलने के कारण खुद को उपेक्षित मान रहे हैं।
पढ़ें- आडियो टेप से परिवार, सरकार, भाजपा का लेना-देना नहीं : सीएम
अजीत जोगी के पुत्र कांग्रेस से निष्कासित विधायक हैं, उनकी पत्नी डॉ. रेणू जोगी भी कांग्रेस की विधायक हैं। खुद अजीत जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विंग के अध्यक्ष हैं। फिलहाल कांग्रेस के कम से कम 10 विधायक उनके समर्थक माने जाते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और कांग्रेस में उपेक्षित अन्य नेता भी उनके साथ हो सकते हैं।
भाजपा और अन्य दलों के उपेक्षित भी हो सकते हैं साथ
भाजपा और अन्य दलों के उपेक्षित नेता भी अजीत जोगी के साथ जा सकते हैं। भाजपा के पूर्व सांसद सोहन पोटाई के बारे में चर्चा है कि वे भाजपा छोड़कर अजीत जोगी के साथ जा सकते हैं।