जनता से पूछकर तय करेंगे पार्टी का नाम और चुनाव चिन्हः अजीत जोगी
कांग्रेस पार्टी छोड़ खुद की पार्टी बनाने का एलान करने वाले अजीत जोगी ने कहा है कि पार्टी की घोषणा छह जून को मरवाही में की जाएगी।
By anand rajEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2016 05:39 AM (IST)
दुर्ग (नई दुनिया ब्यूरो)। दुर्ग प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने नई पार्टी गठन के सवाल पर कहा कि तीर कमान से निकल चुका है। नई पार्टी की घोषणा छह जून को मरवाही में की जाएगी। पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह कार्यक्र म में आने वाले लोगों से पूछकर तय किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ विकास पार्टी हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः जब राहुल गांधी से झिड़की खाने के बाद बागी हो गए अजीत जोगी जोगी ने दुर्ग में एक सभा को संबोधित किया। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अब पूरी तरह छत्तीसगढ़ पर फोकस रहेगा। उनके कांग्रेस छोड़ने के एलान पर हाईकमान की प्रतिक्रिया के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अब उन्हें केंद्र की सियासत नहीं करनी है। मेरे सक्रिय राजनीति के कुछ ही साल बचे हैं। छत्तीसगढ़ वासियों पर मेरा कर्ज है। इसलिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में ध्यान लगाऊंगा।ये भी पढ़ेंः अजीत जोगी की विधायकों को सलाह, पार्टी में रहें और पिन चुभोएं
भाजपा के चार विधायक मेरे साथः जोगी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने दावा किया है कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा कई अन्य विधायकों से चर्चा हो रही है। शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान जोगी ने यह बात कही। इधर सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि शुक्रवार देर रात एक बजे भाजपा के चार विधायक जोगी के निवास पर उनसे मिलने गए थे।