वोटरों को धमकाकर घिरे अजीत पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मतदाताओं को धमकाने के मामले में घिरते दिखाई दे रहे हैं। बारामती के आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी और पूर्व आइपीएस अधिकारी सुरेश खोपड़े ने पवार के विरुद्ध चुनाव आयोग एवं स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि वे राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई [जागरण ब्यूरो]। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मतदाताओं को धमकाने के मामले में घिरते दिखाई दे रहे हैं। बारामती के आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी और पूर्व आइपीएस अधिकारी सुरेश खोपड़े ने पवार के विरुद्ध चुनाव आयोग एवं स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि वे राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
अजीत पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के बारामती संसदीय क्षेत्र में अपनी चचेरी बहन एवं केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले का प्रचार करते हुए मतदाताओं को धमकाया कि यदि उन्होंने सुप्रिया के पक्ष में मतदान नहीं किया तो उनके यहां की पानी आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। अजीत के अनुसार, करोड़ों की लागत से उस गांव तक हो रही जलापूर्ति सिर्फ उनके कारण ही संभव हो सकी है, अन्यथा भगवान ब्रह्मा भी गांववालों को पानी नहीं दे सकते थे। राकांपा नेता ने यह धमकी बारामती में 17 अप्रैल को हुए मतदान से एक दिन पहले वहां के मासलवाड़ी गांव में दी, जबकि चुनाव आचार संहिता के अनुसार 15 अप्रैल की शाम को ही प्रचार बंद हो जाना चाहिए था।