आजसू बढ़ा सकती है भाजपा पर दबाव
भाजपा गठबंधन में पांच सीटें लाने वाली आजसू पार्टी मंत्रिमंडल में एकाध पद लेकर सस्ते में न निपटे, इसके लिए अधिक से अधिक हिस्सेदारी को लेकर भाजपा पर दबाव बढ़ा सकती है। पार्टी एक-दो दिनों में विधायकों व संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाकर इसपर निर्णय लेगी।
By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Thu, 25 Dec 2014 10:53 AM (IST)
रांची। भाजपा गठबंधन में पांच सीटें लाने वाली आजसू पार्टी मंत्रिमंडल में एकाध पद लेकर सस्ते में न निपटे, इसके लिए अधिक से अधिक हिस्सेदारी को लेकर भाजपा पर दबाव बढ़ा सकती है। पार्टी एक-दो दिनों में विधायकों व संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाकर इसपर निर्णय लेगी।
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की ने कहा है कि अभी भाजपा को मुख्यमंत्री तय करना है। इसके बाद आजसू भी अपनी हिस्सेदारी का दावा करेगी। वैसे पार्टी शुक्रवार को इसे लेकर बैठक कर सकती है। पार्टी के अंदरखाने में इस बात की चर्चा है कि अध्यक्ष सुदेश महतो भाजपा के शीर्ष नेताओं के समक्ष अपनी बातें रखने दिल्ली भी जा सकते हैं। पार्टी के पांच विधायकों में चंद्रप्रकाश चौधरी तीसरी तथा कमल किशोर भगत व रामचंद्र सहिस ने दूसरी बार चुनाव जीता है। पार्टी इन तीनों विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराने का दबाव भाजपा पर डाल सकती है, ताकि तीनों में किसी एक या दो को स्थान नहीं मिलने पर किसी तरह का विरोध न हो। इनमें चंद्रप्रकाश ही पहले मंत्री रह चुके हैं। इधर, चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को सुबह रामगढ़ से रांची पहुंचकर सबसे पहले सुदेश महतो के आवास पर उनसे मुलाकात की।
पढ़े - कार्यकर्ताओं से मिलकर भविष्य की योजना बनाएंगे कांग्रेस महासचिव