सहारनपुर दंगे के आरोपी के साथ फोटो को यूपी सरकार ने बताया निराधार
सहारनपुर में हुए दंगे का मास्टरमाइंड मोहर्रम अली उर्फ पप्पू से उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नजदीकी को लेकर चल रही खबरों पर को पार्टी ने निराधार बताते हुए कहा कि यह फोटो गलत है मुख्यमंत्री का इस व्यक्ति से कोई लेनादेना नहीं है। यह केवल लोगों जनता के बीच हमारी सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने की साजिश
By Edited By: Updated: Sun, 03 Aug 2014 07:31 AM (IST)
लखनऊ। सहारनपुर दंगे के मास्टरमाइंड मोहर्रम अली उर्फ पप्पू से उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नजदीकी को लेकर चल रही खबरों को पार्टी ने निराधार बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का इस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। यह केवल जनता के बीच हमारी सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने की साजिश है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के सोशल साइट एकाउंट पर अप्रैल को पोस्ट की गई तस्वीर में अखिलेश और पप्पू एक साथ पार्टी में नजर आ रहे है। इस फोटो को हिंदी न्यूज चैनल ने प्रकाशित की थी। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बिल्कुल निराधार बातें और तथ्यहीन बातें हैं जिसका मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना कई लोगों से मिलते हैं और फोटो में आरोपी पप्पू के अलावा और लोग भी दिख रहे हैं। ऐसे में फोटो को आधार बनाकर बेबुनियाद टिप्पणी करना स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का परिचायक नहीं है। गौरतलब है कि एक अप्रैल को पप्पू ने सपा के पूर्व मंत्री संजय गर्ग के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर मुलाकात की थी। उसी दिन संजय गर्ग ने सपा की सदस्यता ली थी। इससे पहले संजय गर्ग बसपा में थे तो पप्पू उनके साथ था। मोहर्रम अली के साथ जब अखिलेश यादव की मुलाकात हुई थी, उस समय सहारनपुर के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेंद्र राणा के साथ एक अन्य दर्जा प्राप्त मंत्री सरफराज खान भी मौजूद थे। इस दिन संजय गर्ग ने सपा की सदस्यता ली थी। इसके पहले तक वह बसपा में थे। पढ़ें: अखिलेश का मेहमान रहा है सहारनपुर दंगा का मास्टरमाइंड