संसद के बजट सत्र से पहले 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक
अगामी संसद के बजट सत्र को लेकर 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विपक्षी पार्टियों से बजट सत्र के दौरान सहयोग करने की अपील की जाएगी। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 18 Feb 2015 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली। अगामी संसद के बजट सत्र को लेकर 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विपक्षी पार्टियों से बजट सत्र के दौरान सहयोग करने की अपील की जाएगी। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है।
इससे पहले संसद के बजट सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की थी। नायडू ने कहा था कि वे सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि संसद के प्रभावी संचालन में पूरा सहयोग करें।नायडू ने संसद में बहस व चर्चा के माध्यम से फैसले लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार संसद में किसी भी मुद्दे पर सकारात्मक बहस के लिए तैयार है।'इसके साथ ही नायडू ने आश्वासन दिया कि विपक्षी दलों को हर मुद्दे पर बहस व चर्चा के लिए पर्याप्त समय और अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। लोकतंत्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों को मिलकर लोकहित से जुड़े मुद्दों बहस कर फैसले लेने की जरूरत है। कई महत्वपूर्ण बिल राज्यसभा में लंबित हैं। अध्यादेश जारी किए जाने पर नायडू ने कहा कि सरकार लोक कल्याण के लिए ऐसा करती है।