गरीबों के चेहरे पर मुस्कान को सभी जुटें: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समाज के हर वर्ग को पूरी क्षमता से योगदान देना होगा, तभी स्वतंत्रता आंदोलन में आहुति देने वाले देशभक्तों के सपने साकार होंगे। समाजवादी सरकार किसानों, गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने की दिशा में कार्य कर रही है। अगस्त क्रान्ति [09 अगस्त]
By Edited By: Updated: Sat, 09 Aug 2014 08:45 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समाज के हर वर्ग को पूरी क्षमता से योगदान देना होगा, तभी स्वतंत्रता आंदोलन में आहुति देने वाले देशभक्तों के सपने साकार होंगे। समाजवादी सरकार कि सानों, गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने की दिशा में कार्य कर रही है।
अगस्त क्रान्ति [09 अगस्त] की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से जारी बयान में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया है कि यह दिन इतिहास का महत्वपूर्ण पड़ाव है। महात्मा गांधी ने इसी दिन 'भारत छोड़ो आंदोलन' शुरू करते हुए 'करो या मरो' का नारा दिया था जिसमें जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हमें उन देशभक्तों के सपनों को साकार करने के लिए कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा.लोहिया एवं जयप्रकाश नारायण ने तमाम यातनाएं सहते हुए आंदोलन को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। डा.लोहिया ने भूमिगत रहते हुए 'जंगजू आगे बढ़ो, 'आजाद राज्य कैसे बने' जैसी पुस्तिकाएं लिखीं। राज्य सरकार लोहिया के विचारों पर चलते हुए गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पढ़ें: यूपी के सीएम ने दिए पावर प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के निर्देश